तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने (TNPSC) वेटरिनरी असिस्टेंट सर्जन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, राज्य में आयोग की ओर से बंपर पद पर भर्तियां की जाएंगी. वेटरिनरी असिस्टेंट सर्जन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू हो गई है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 17 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र है. वह आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत 731 पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पदों पर भर्ती होगी. भर्ती के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सक्रिय रहेगी.

यह भी पढ़ें: UPSSSC Mains 2022: यूपी पीईटी पास के लिए 1200 से अधिक सरकारी नौकरी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास बीवीएससी, डिग्री होना आवश्यक है. इसके अतिरिक्त उम्मीदवार को एसएसएलसी एग्जाम में पास होना चाहिए और भारतीय पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1984 के तहत गठित तमिलनाडु राज्य पशु चिकित्सा परिषद के साथ पशु चिकित्सक के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए.

इस तरह होगा चयन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पद पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के तहत किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 को किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड में जेल वार्डर के पद पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को फीस जमा करनी होगी. आवदेन के लिए उम्मीदवारों को 150 रुपये के पंजीकरण शुल्क तय किया गया है. परीक्षा के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा.

वेतन

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से लेकर 2,05,700 रुपये का वेतनमान दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कैबिनेट सचिवालय में निकली डिप्टी फील्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

कैसे करें अप्लाई

-अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं.

-अब होमपेज पर, “पशु चिकित्सा सहायक सर्जन (तमिलनाडु पशुपालन सेवा)” पर क्लिक करें.

-इसके बाद उम्मीदवार आवदेन ऑनलाइन पर क्लिक करें.

-इसके बाद क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर लॉगिन करें और आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी दर्ज करें.

-अब आप डॉक्युमेंट अपलोड करें

-फिर शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें

-लास्ट में आप आगे की जरुरत के लिए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रखें