भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऑक्सीजन मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट की एक कथित रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि दूसरी लहर के पीक के दौरान दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन जरूरतों को चार गुना बढ़ा चढ़ाकर दिखाया था. अब इसपर AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का बयान आया है और उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि ऑक्सीजन की जरूरतों को चार गुना बढ़ाकर दिखाया गया. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की जिस ऑडिट रिपोर्ट का हवाला दिया जा रहा है, उसकी अगुआई डॉक्टर गुलेरिया ही कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: क्या किसान नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार कर लिया गया है?

आइए आसान पॉइंट्स में जान लेते हैं कि NDTV को दिए इंटरव्यू में डॉक्टर गुलेरिया ने क्या कहा- 

* डॉक्टर गुलेरिया ने बताया कि दिल्ली ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट एक अंतरिम रिपोर्ट है. उन्होंने कहा कि उनको नहीं लगता है कि वह ऐसा कह सकते हैं कि ऑक्सीजन की मांग को 4 गुना बढ़ाकर बताया गया.

* उन्होंने आगे कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि शीर्ष अदालत इस बारे में क्या कहती है.

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी के साथ की बैठक, अयोध्या के विकास कार्यों का लिया जायजा

सिसोदिया ने कहा- ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि एक तथाकथित रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि दिल्ली में जब कोरोना का पीक था तो ऑक्सीजन की कमी नहीं थी और ऑक्सीजन की मांग 4 गुना बढ़ा-चढ़ाकर बताई गई थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता जिस तथाकथित रिपोर्ट के

इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने आगे कहा, “हमने ऑडिट कमेटी के कई सदस्यों से बात की, सबका कहना है कि उन्होंने किसी रिपोर्ट पर हस्ताक्षर ही नहीं किए हैं. मैं बीजेपी नेताओं को चुनौती देता हूं कि वो रिपोर्ट लेकर आओ जिसे ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के सदस्यों ने मंजूरी दी हो.”

ये भी पढ़ें: बरेली में बैंक गार्ड ने कांड कर दिया, मास्क न लगाने पर ग्राहक को गोली मार दी

संबित पात्रा ने लगाए थे आरोप 

इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “ऑक्सीजन को लेकर जिस तरह की राजनीति अरविंद केजरीवाल सरकार ने किया आज उसका पर्दाफाश हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने एक ऑक्सीजन ऑडिट पैनल स्थापित किया था. उस पैनल की रिपोर्ट कहती है कि दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की जरूरत 4 गुना बढ़ाकर दिखाई गई थी.”

पात्रा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल के इस झूठ के कारण 12 ऐसे राज्य थे जो अपने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर प्रभावित हुए क्योंकि सभी जगहों से ऑक्सीजन काटकर दिल्ली भेजना पड़ा. अरविंद केजरीवाल कह रहे थे उनको बहुत ऑक्सीजन की आवश्यकता है. अरविंद केजरीवाल ने ये जघन्य अपराध किया है.”

बता दें जब कोरोना की तीसरी लहर पीक पर थी तब दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ था. उस समय दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार पर ऑक्सीजन की कम सप्लाई का आरोप लगा रही थी. इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने अलग-अलग सुनवाइयों में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को फटकार लगाई थी. 

ये भी पढ़ें: जानें, ट्विटर ने क्यों लॉक किया आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट