ऐसे में जब किसान आज सभी राज्यों के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों को ज्ञापन सौंप रहे हैं, तभी ये खबर फ़ैल गयी है कि किसान नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि राकेश टिकैत को गिरफ्तार नहीं किया गया है. 

ये भी पढ़ें: जानें, ट्विटर ने क्यों लॉक किया आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट

26 जून को तीन कृषि कानूनों के खिलाफ शुरू हुए किसान आंदोलन को 7 महीने पूरे हो गए हैं, ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में राजभवन मार्च का ऐलान किया है. खुद की गिरफ्तारी की ख़बरों पर सफाई देते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “मुझे गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस युद्धवीर सिंह को अपने साथ ले गई. नाम को लेकर जरूर कुछ भ्रम है.” 

राकेश ने खुद ट्वीट कर भी इस खबर को झठा करार दिया है. टिकैत ने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरी गिरफ्तारी की खबरे भ्रामक है. मैं गाजीपुर बॉर्डर पर हूं. सब सामान्य हसि.”

ये भी पढ़ें: बरेली में बैंक गार्ड ने कांड कर दिया, मास्क न लगाने पर ग्राहक को गोली मार दी

दिल्ली पुलिस ने भी ट्वीट कर इसे फेक न्यूज बताया है. दिल्ली पुलिस ने ये भी कहा है कि फेक न्यूज फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मालूम चला है कि राकेश टिकैत के गिरफ्तार होने की खबर किसान एकता मोर्चा के ट्विटर अकाउंट से फैलाई गई थी. ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया है. किसान एकता मोर्चा ने सफाई में कहा कि ये खबर किसी न्यूज चैनल पर चलाई गई थी. 

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी के साथ की बैठक, अयोध्या के विकास कार्यों का लिया जायजा