ट्विटर ने भारत सरकार के संचार व इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवीशंकर प्रसाद का अंकाउट शुक्रवार को एक घंटे के लिए लॉक कर दिया था और इसके
साथ ही उनके एक पुराने ट्वीट को डिलीट भी कर दिया. दरअसल, रविशंकर प्रसाद ने 2017 में
विजय दिवस के मौके पर एक ट्वीट किया था, जिसमें एआर रहमान का ‘मां तुझे सलाम’ गाना
भी डाला था. लेकिन साल 2017 के इस ट्वीट में ऐसा क्या था कि प्रसाद के अकाउंट पर यह एक्शन लिया गया, साथ ही एक्शन 4 साल बाद क्यों लिया गया. आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें: बरेली में बैंक गार्ड ने कांड कर दिया, मास्क न लगाने पर ग्राहक को गोली मार दी

‘आज तक’ में छपी खबर के मुताबिक, ये जानकारी सामने आई है कि साल 2017 में रविशंकर प्रसाद ने अपने एक ट्वीट में एआर रहमान का ‘मां तुझे सलाम’ गाना डाला था, इस गाने पर सोनी म्यूजिक का कॉपीराइट है और सोनी म्यूजिक इसपर क्लेम कर सकता है. यानी अगर कोई  भी एस गाने को सोशल मीडिया पर डालता है तो सोनी म्यूजिक के पास यह
अधिकार है कि वह उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकता है. सोनी म्यूजिक ने कुछ ऐसा ही
किया, उसने रविशंकर प्रसाद के ट्वीट पर डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट (DMCA) कानून के तहत 24 मई को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसपर एक्शन लेते हुए ट्विटर
ने 25 जून को एक घंटे के लिए उनका ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया था.

DMCA कानून क्या है?

DMCA एक ऐसा कानून है जिसके तरह डिजिटल कटेंट की चोरी को
रोका जाता है, अक्टूबर 1998 में अमेरिका इस कानून को लाया था, उस समय अमेरिकी राष्ट्रपति बिल
क्लिंटन ने इसे कानून बनाकर कहा था कि इसके तरह कोई भी अगर डिजिटल कटेंट, जैसे
वीडियो, ऑडियो या फिर टेक्स्ट को चुराता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. 

बता दें कि शुक्रवार को रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर बताया, “दोस्तों, आज बहुत अजीब बात हुई. ट्विटर ने तकरीबन घंटे भर के लिए इस कथित आधार पर कि अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन किया गया है, मेरा अकाउंट लॉक कर दिया. लेकिन बाद में उन्होंने मेरे अकाउंट को अनलॉक कर दिया.”

ट्विटर और रविशंकर प्रसाद के बीच तकरार ऐसे समय सामने आई है, जब भारत सरकार नए आईटी नियमों के लिए पालन के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर दबाव बना रहा है. 

ये भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: देश में 86 दिन बाद एक्टिव केस 6 लाख से कम