भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,698 नए मामले सामने आये हैं. वहीं इस दौरान 64,818 मरीज कोरोना से उभरे हैं और 1,183 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है. देश में अभी कोरोना के 5,95,565 एक्टिव मामले हैं. ऐसा 86 दिनों में बाद हुआ है कि एक्टिव मामले 6 लाख से कम आए हों. 

नए मामले आने से देश में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 3,01,83,143 हो गयी है. जबकि कुल 2,91,93,085 लोग अब तक कोरोना से उभर चुके हैं और कुल 3,94,493 लोगों ने महामारी में अपनी जान गंवाई. 

ये भी पढ़ें: COVID-19 की तीसरी वेब से पहले मजबूत करें बच्चों की इम्यूनिटी

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 61,19,169 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 31,50,45,926 हुआ. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.97% हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 96.72% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.79% है. 

यह भी पढ़ेंः COVID रिकवरी में जरूर शामिल करें ये 4 डाइट, होंगे कई फायदे