प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक की, जिसमें अयोध्या के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा की गई. साथ ही पीएम ने बैठक में अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की. 

ये भी पढ़ें: जानें, ट्विटर ने क्यों लॉक किया आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट

मीटिंग में योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी के दोनों डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल थे. इस बैठक में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह भी मौजूद थे.

बैठक में शामिल होने वाले ब्यूरोक्रेट्स में चीफ सेक्रेटरी, पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव, नगर विकास के अपर मुख्य सचिव समेत कई विभागों के अधिकारी भी जुड़े थे.

मीटिंग में क्या हुआ? 

बैठक में अयोध्या को लेकर विजन डॉक्यूमेंट पेश किया गया. बैठक में पीएम के सामने इस बात की जानकारी दी गई कि अयोध्या में कितने विकास कार्य पूरे हो गए हैं और किन परियोजनाओं पर भविष्य में काम होना है. 

जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान अयोध्या के सौंदर्यीकरण पर भी विस्तार से बात हुई. साथ ही अयोध्या में बनने जा रही भगवान राम की प्रतिमा को लेकर भी चर्चा होने की बात सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें: बरेली में बैंक गार्ड ने कांड कर दिया, मास्क न लगाने पर ग्राहक को गोली मार दी