राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) शहर से भी कुछ वैसा ही मामला सामने आया है. अमरावती शहर में एक केमिस्ट की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. ऐसा बताया जा रहा है कि केमिस्ट ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाली बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब से नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी दी है. उसके बाद से ही देश में विरोध देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: अमरावती केमिस्ट मर्डर केस: गृह मंत्री अमित शाह ने NIA को दिए जांच के आदेश

पुलिस के मुताबिक, 54 वर्षीय केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे (Umesh Prahladrao Kolhe) की 21 जून 2022 को हत्या कर दी गई थी और इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि ये घटना राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर कन्हैयालाल की हत्या से एक हफ्ते पहले घटी थी.

कौन थे उमेश प्रहलादराव कोल्हे?

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उमेश प्रहलादराव कोल्हे (Umesh Prahladrao Kolhe), एक 54 वर्षीय केमिस्ट थे. उनकी ‘अमित मेडिकल स्टोर’ के नाम से केमिस्ट की दुकान थी. उमेश प्रहलादराव कोल्हे 21 जून 2022 को अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे. उनके साथ उनका बेटा संकेत और बहू वैष्णवी भी दूसरी गाड़ी से चल रहे थे. रात में लगभग 10 से 10:30 बजे के बीच मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग उनके पास आए और अचानक उमेश की गाड़ी रोककर चाकू से हमला बोल दिया और आरोपी भाग निकले.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के अमरावती में उदयपुर जैसी घटना, केमिस्ट की गला रेतकर हत्या

इस मामले में मृतक उमेश के बेटे संकेत ने शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह लोग प्रभात चौक से जा रहे थे और जैसे ही उनकी बाइक महिला कॉलेज न्यू हाई स्कूल के गेट पर पहुंची तो 2 लोगों ने पिताजी की गाड़ी रोकी और गर्दन पर चाकू मार दिया. जब तक वहां पहुंचा तब तक हमलावर भाग निकले. स्थानीय लोगों की सहायता से वह अपने पिता को अस्पताल ले गए जहां उनकी मृत्यु हो गई.

द इंडियन एक्सप्रेस से हुए इंटरव्यू के दौरान उमेश प्रहलादराव कोल्हे के बेटे संकेत ने बताया कि ‘मेरे पिता बहुत खुशमिजाज इंसान थे. उन्होंने कभी दूसरे व्यक्ति को अपशब्द नहीं कहा और ना ही उनका किसी राजनीतिक दल से लेना देना था.’ उन्होंने आगे बताया कि ‘मैंने भी सुना है कि उनकी हत्या सोशल मीडिया पोस्ट के चलते हुई है, लेकिन मैंने मोबाइल चेक किया तो कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया.’ हालांकि इस बातचीत में संकेत ने ये भी कहा कि ‘उनके पिता की हत्या डकैती के लिए तो नहीं की गई थी, बाकी वारदात का मकसद पुलिस ही बता पाएगी.’

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ FIR में जोड़ी नई धाराएं, विदेश से चंदा जुटाने का आरोप

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, उमेश प्रहलादराव कोल्हे के बेटे संकेत की शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी और 6 लोगों की पहचान की गई. मुदसिर अहमद (22), शाहरुख पठान (25), अब्दुल तौफीक (24), शोएब खान (22), अतीब राशीद (22) और एक अन्य के रूप में पहचान हुई है. सभी अमरावती के रहने वाले हैं. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुए चाकू को भी जब्त कर लिया है और उस सीसीटीवी फुटेज को भी प्राप्त कर लिया है जिसमें ये पूरी घटना कैद हुई. एसपी आरती सिंह ने कहा कि हत्या के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है.