महाराष्ट्र के अमरावती शहर में एक 54 वर्षीय केमिस्ट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस को इस मामले में संदेह है कि आरोपी ने घटना को अंजाम इसलिए दिया क्योंकि उस केमिस्ट ने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. बता दें कि पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका देशव्यापी विरोध हुआ था और विदेशों से भी तीखी टिप्पणियां आई थीं. 

एक अधिकारी ने बताया कि केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी और इस सिलसिले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ FIR में जोड़ी नई धाराएं, विदेश से चंदा जुटाने का आरोप

अमरावती की ये घटना राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी कन्हैया लाल तेली की उसी की दुकान पर दिनदिहाड़े गला काटकर हत्या कर देने से करीब एक हफ्ते पहले की है. उदयपुर मामले में तो गला काटने वाले दो आरोपियों ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया था. उन्होंने घटना के पीछे का कारण पैगंबर मोहम्मद के अपमान का बदला बताया था. कन्हैया लाल ने भी कथित रूप से सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा का समर्थन किया था. 

अमरावती की पुलिस आयुक्त डॉ आरती सिंह ने शनिवार को कहा, “केमिस्ट की हत्या के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मुख्य आरोपी इरफान खान (32) की तलाश की जा रही है, जो एक एनजीओ चलाता है.”

सिटी कोतवाली थाने के एक अधिकारी ने कहा, “कोल्हे अमरावती शहर में एक मेडिकल स्टोर चलाता था. उसने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों पर एक पोस्ट साझा किया था. उसने गलती से पोस्ट को एक व्हाट्सएप ग्रुप में साझा कर दिया था जिसमें कुछ मुस्लिम भी सदस्य थे, जिसमें उनके ग्राहक भी शामिल थे.”

यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के लिए प्रशासन ने ये दस्तावेज किए जरूरी, सभी नियम जानें

उसके बाद इरफान खान ने कोल्हे की हत्या की साजिश रची और इसके लिए उसने इसमें पांच लोगों को शामिल किया. पुलिस ने बताया कि उसने उन लोगों को 10,000 रुपये देने और एक कार में वहां से सुरक्षित भगाने का वादा किया. 

घटना 21 जून को रात 10 बजे से 10.30 बजे के बीच हुई, जब कोल्हे अपनी दुकान बंद करके दोपहिया वाहन पर घर जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि उसका बेटा संकेत (27) और पत्नी वैष्णवी एक अलग गाड़ी से आ रहे थे. पुलिस ने बताया, “जब वे सभी महिला कॉलेज के गेट के पास पहुंचे, तो मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने पीछे से आकर कोल्हे का रास्ता रोक लिया. एक युवक मोटरसाइकिल से उतरा और कोल्हे की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया और मौके से फरार हो गया. सड़क पर खून ही खून हो गया. संकेत अपने पिता को अस्पताल ले गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.”

साकेत की शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई और पांच लोगों की पहचान की गई. आरोपियों की पहचान मुदसिर अहमद (22), शाहरुख पठान (25), अब्दुल तौफीक (24) शोएब खान (22) और अतीब राशिद (22) के रूप में हुई. ये सभी अमरावती के निवासी हैं और दिहाड़ी पर काम करते हैं. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने छुए बुजुर्ग फैन के पैर, हर तरफ हो रही वाहवाही, देखें VIDEO

पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुए चाकू को जब्त कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है, जिसमें घटना कैद है. पुलिस आयुक्त सिंह ने कहा कि हत्या के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है.

बीजेपी ने 5 जून को राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था और साथ ही दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख नवीन जिंदल को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया था. दोनों ने कथित रूप से पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.