केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को 21 जून को महाराष्ट्र में अमरावती के एक दुकान मालिक उमेश कोल्हे की हत्या की जांच करने का निर्देश दिया. हत्या के पीछे का कारण केमिस्ट उमेश कोल्हे के एक सोशल मीडिया पोस्ट को बताया जा रहा है, जो उन्होंने निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में किया था.

केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के सिलसिले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, स्थानीय अदालत ने उनकी पुलिस हिरासत 5 जुलाई तक बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के अमरावती में उदयपुर जैसी घटना, केमिस्ट की गला रेतकर हत्या

HMO ने ट्वीट किया, “गृह मंत्रालय ने 21 जून को अमरावती महाराष्ट्र में उमेश कोल्हे की बर्बर हत्या से संबंधित मामले की जांच NIA को सौंप दी है. हत्या के पीछे की साजिश, संगठनों की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की पूरी जांच की जाएगी.” 

अमरावती हत्याकांड पर डीसीपी अमरावती विक्रम साली ने बताया, “अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा गया है. उन पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 120 बी (आपराधिक साजिश), 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.”

क्या हत्या की वजह नूपुर शर्मा के समर्थन में किया गया उनका सोशल मीडिया पोस्ट है? इस सवाल के जवाब में डीसीपी ने कहा, “प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है.”

अमरावती की ये घटना राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी कन्हैया लाल तेली की उसी की दुकान पर दिनदिहाड़े गला काटकर हत्या कर देने से करीब एक हफ्ते पहले की है. उदयपुर मामले में तो गला काटने वाले दो आरोपियों ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया था. उन्होंने घटना के पीछे का कारण पैगंबर मोहम्मद के अपमान का बदला बताया था. कन्हैया लाल ने भी कथित रूप से सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा का समर्थन किया था. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ FIR में जोड़ी नई धाराएं, विदेश से चंदा जुटाने का आरोप

अमरावती की पुलिस आयुक्त डॉ आरती सिंह ने शनिवार को कहा, “केमिस्ट की हत्या के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मुख्य आरोपी इरफान खान (32) की तलाश की जा रही है, जो एक एनजीओ चलाता है.”

सिटी कोतवाली थाने के एक अधिकारी ने कहा, “कोल्हे अमरावती शहर में एक मेडिकल स्टोर चलाता था. उसने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों पर एक पोस्ट साझा किया था. उसने गलती से पोस्ट को एक व्हाट्सएप ग्रुप में साझा कर दिया था जिसमें कुछ मुस्लिम भी सदस्य थे, जिसमें उनके ग्राहक भी शामिल थे.”

यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के लिए प्रशासन ने ये दस्तावेज किए जरूरी, सभी नियम जानें

उसके बाद इरफान खान ने कोल्हे की हत्या की साजिश रची और इसके लिए उसने इसमें पांच लोगों को शामिल किया. पुलिस ने बताया कि उसने उन लोगों को 10,000 रुपये देने और एक कार में वहां से सुरक्षित भगाने का वादा किया. 

घटना 21 जून को रात 10 बजे से 10.30 बजे के बीच हुई, जब कोल्हे अपनी दुकान बंद करके दोपहिया वाहन पर घर जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि उसका बेटा संकेत (27) और पत्नी वैष्णवी एक अलग गाड़ी से आ रहे थे. पुलिस ने बताया, “जब वे सभी महिला कॉलेज के गेट के पास पहुंचे, तो मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने पीछे से आकर कोल्हे का रास्ता रोक लिया. एक युवक मोटरसाइकिल से उतरा और कोल्हे की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया और मौके से फरार हो गया. सड़क पर खून ही खून हो गया. संकेत अपने पिता को अस्पताल ले गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.”

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने छुए बुजुर्ग फैन के पैर, हर तरफ हो रही वाहवाही, देखें VIDEO

साकेत की शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई और पांच लोगों की पहचान की गई. आरोपियों की पहचान मुदसिर अहमद (22), शाहरुख पठान (25), अब्दुल तौफीक (24) शोएब खान (22) और अतीब राशिद (22) के रूप में हुई. ये सभी अमरावती के निवासी हैं और दिहाड़ी पर काम करते हैं. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.