त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के प्रमुख नेता प्रयार गोपालकृष्णन (Prayar Gopalakrishnan) का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. तिरुवनंतपुरम से कडक्कल जाते समय उन्हें वट्टापारा के पास दिल का दौरा पड़ा. उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राघव चड्ढा?

प्रयार ने केएसयू के जरिए राज्य की राजनीति में एंट्री ली थी. उन्होंने साल 2001 में चदयमंगलम से विधानसभा में प्रवेश किया था. उन्होंने एलडीएफ उम्मीदवार आर लतादेवी को हराया था. साल 2016 में प्रायर ने त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. देवस्वम बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में प्रयार गोपालकृष्णन ने सबरीमाला सहित बोर्ड के तहत मंदिरों में कई विकास गतिविधियों को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं भगवंत मान? जानें अभिनेता से नेता बनने का दिलचस्प सफर

कौन थे प्रयार गोपालकृष्णन?

प्रयार गोपालकृष्णन भारत के कोल्लम से थे. वह त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष थे. इसके अलावा वह केरल के पूर्व विधायक और केपीसीसी के सदस्य भी थे. प्रयार ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत केरल छात्र संघ के माध्यम से की थी. वह केएसयू और युवा कांग्रेस के कोल्लम जिला अध्यक्ष भी थे. प्रयार गोपालकृष्णन साल 2001 में चदयमंगलम निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 जून 2022 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं हरीश रावत?

मंत्री वी शिवनकुटी ने प्रयार गोपालकृष्णन के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड और मिल्मा के प्रभारी रहे प्रयार गोपालकृष्णन एक उत्कृष्ट सहयोगी थे. प्रयार का शासनकाल त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड का स्वर्ण युग था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं केशव प्रसाद मौर्य?