उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राहुल गांधी की टीम में प्रमुख चेहरा रहे आरपीएन सिंह (RPN Singh) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पडरौना राजघराने के राजा और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने नई दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली. इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: BJP में शामिल हुए RPN सिंह, तो कांग्रेस बोली- कायर ही ऐसा कर सकते हैं

पार्टी में शामिल होने से पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा, “यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है और मैं माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान के लिए तत्पर हूं.”

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ भाजपा आरपीएन सिंह को कुशीनगर की पडरौना विधानसभा सीट से उतारने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल बोले- दिल्ली में जल्द हटेंगे COVID प्रतिबंध

आरपीएन सिंह का जीवन परिचय

आरपीएन सिंह का पूरा नाम कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह है. वह कुशीनगर के पडरौना के रहने वाले हैं. आरपीएन सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1964 को पडरौना के राजपरिवार में हुआ था. पडरौना को लेकर माना जाता है कि ये वही जगह है जहां गौतम बुद्ध ने अंतिम बार भोजन किया था. इन्हें पडरौना में राजा साहेब और भैया जी कहा जाता है. वह 1996 से 2009 तक पडरौना से कांग्रेस के विधायक रहे हैं. बता दें कि आरपीएन सिंह कभी राहुल गांधी की टीम का हिस्सा रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, सचिन पायलट और आरपीएन सिंह को कभी राहुल का सबसे करीब बताया जाता था.

इंदिरा गांधी, आरपीएन सिंह के पिता सीपीएन सिंह को राजनीति में लेकर आई थीं. सीपीएन सिंह कुशीनगर से लोकसभा सांसद थे. ये वर्ष 1980 में इंदिरा गांधी की सरकार में रक्षा राज्यमंत्री भी रहे थे. बताते चलें कि आपातकाल के बाद 1980 में लोकसभा का चुनाव का प्रचार इंदिरा गांधी ने पडरौना से ही शुरू किया था. इस दौरान रैली का आयोजन सीपीएन सिंह ने ही करवाया था.

यह भी पढ़ें: UP Election: कांग्रेस को करारा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री RPN सिंह ने छोड़ी पार्टी, BJP में हुए शामिल

आरपीएन सिंह ने देहरादून से की पढ़ाई

आरपीएन सिंह ने अपनी पढ़ाई देहरादून के दून स्कूल से की है. इस स्कूल में राजीव गांधी, राहुल गांधी, नवीन पटनायक शख्सियतों ने पढ़ाई की है. इसके बाद वह 1982 में दिल्ली के सेंट स्टीफन्स कॉलेज में दाखिला लिया. इस कॉलेज से उन्होंने हिस्ट्री में बीए की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए आरपीएन सिंह अमेरिका चले गए. इसी दौरान उनके पिता सीपीएन सिंह की हत्या हो गई. इस कारण वो पढ़ाई छोड़कर घर लौट आए.

पिता के निधन के बाद राजनीती में रखा कदम

पिता के निधन के बाद आरपीएन सिंह पर राजनीति में शामिल होने के लिए दबाव भी बनने लगा. इसके बाद 1990 में उन्होने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने वर्ष 1993 में पहली बार पडरौना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. इस पहले चुनाव में उनकी हार हो गई. इसके बाद 1996, 2002 और 2007 में लगातार तीन बार पडरौना से चुनाव जीते. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाई लेकिन हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: Republic Day Quotes And Wishes: ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ गंणतंत्र दिवस पर अपने परिवार और दोस्तों

लोकसभा चुनाव में कुशीनगर सीट से जीत हासिल की

आगे चलकर वह वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में कुशीनगर सीट से जीत हासिल की. आरपीएन सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य को 21 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया था. बता दें कि उस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य बहुजन समाज पार्टी में थे.

आरपीएन सिंह प्रथम बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मनमोहन सिंह की सरकार में राज्य मंत्री बनाए गए. 2014 और 2019 में भी आरपीएन यहां से चुनावी मैदान में उतरे. लेकिन दोनों बार हार गए.आरपीएन सिंह कांग्रेस संगठन में कई अहम पदों पर रहे हैं. वह 1997 से 1999 तक उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं. इसके अलावा वह 2003 से 2006 तक कांग्रेस में सचिव भी रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लड़कियां Google पर सबसे ज्यादा ये 10 चीजें करती हैं सर्च, तीसरा नंबर आपको हैरान कर देगा