उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक आरपीएन सिंह (RPN Singh) ने पार्टी छोड़ दी है और राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं.
सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा ट्विटर पर पोस्ट करने के तुरंत बाद आरपीएन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में “नई शुरुआत” की घोषणा करते हुए एक पोस्ट के साथ अपने कदम की घोषणा की.
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: समाजवादी पार्टी ने आजम खान और उनके बेटे को दिया टिकट, लेकिन स्वामी के बेटे का नाम गायब
उन्होंने ट्वीट किया, “यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है और मैं माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान के लिए तत्पर हूं.”
आरपीएन सिंह पडरौना से तीन बार विधायक रह चुके हैं. वे 2009 में सांसद चुने गए लेकिन 2014 की मोदी लहर में हार गए. वह कुशीनगर से सटे तीन चार जिलों में मजबूत पकड़ रखते हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि कांग्रेस ने 24 जनवरी को ही अपनी स्टार कैंपेनर वाली लिस्ट में आरपीएन सिंह को शामिल किया है.
यह भी पढ़ें: UP Election: सपा ने सातवें फेज के लिए 159 उम्मीदवारों की सूची, अखिलेश और आजम की सीट जान लें
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “जो लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है, उसके लिए बहादुरी की जरूरत है. ये विचारधारा का युद्ध है. कोई कायर ही ऐसा कर सकता है कि वो पूरी तरह विपरीत विचारधारा से जुड़ जाए.”
इसे पहले अपना इस्तीफा टि्वटर पर पोस्ट करते हुए आरपीएन सिंह ने लिखा था, “आज, जब पूरा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनैतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं.” आरपीएन सिंह पडरौना विधानसभा क्षेत्र से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी हो सकते हैं. योगी सरकार में कोबिनेट मंत्री रहे मौर्य ने हाल ही में बीजेपी छोड़कर सपा का हाथ थामा है.
पिछले साल, कांग्रेस ने राहुल गांधी के एक अन्य पूर्व सहयोगी जितिन प्रसाद को बीजेपी के हाथों खो दिया था. वह बीजेपी में शामिल हो गए और बाद में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बने.
बता दें कि आरपीएन सिंह पिछड़ी जाति सैंथवार-कुर्मी से हैं. पूर्वांचल में सैंथवार जाति के लोगों की तादाद अच्छी संख्या में है. कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया इसमें खास इलाके हैं. पूर्वांचल में आरपीएन सिंह की मजबूत पकड़ है.
यह भी पढ़ें: UP Election: जलालपुर से सपा विधायक बीजेपी में शामिल, जलालाबाद के पूर्व BJP प्रत्याशी SP में