दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज कहा कि दिल्ली में कोविड प्रतिबंध (Covid Restriction) जल्द ही हटा लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ व्यापारियों ने पिछले हफ्ते उनसे मुलाकात की थी और अनुरोध किया था कि शुक्रवार को रात 10 बजे से सोमवार को सुबह 5 बजे तक जारी वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) और दुकानें खोलने के लिए ऑड-इवेन के नियम को हटा दिया जाए. केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में आज संक्रमण दर 10 प्रतिशत दर्ज की जाएगी. बता दें कि 15 जनवरी को अधिकतम 30 फीसदी संक्रमण दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, पिछले दिन के मुकाबले 50 हजार केस कम हुए
केजरीवाल ने कहा, “जब कोविड के मामले बढ़ते हैं, तो हम प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होते हैं और लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. हम केवल आवश्यक प्रतिबंध लगाते हैं.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल को प्रतिबंध हटाने के प्रस्ताव भेजे थे, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा, “हम साथ मिलकर जल्द ही प्रतिबंध हटाएंगे.”
अरविंद केजरीवाल ने बताया, दिल्ली में 100 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक मिल गई है और 82 प्रतिशत लोगों को कोविड के टीके की दोनों खुराक लगाई जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Immunity Boost के लिए सुबह-सुबह करें इस चाय का सेवन, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कोविड के मामलों में गिरावट के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू को हटाने की सिफारिश की थी. फाइल को उनकी मंजूरी के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में भेजा गया था, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया था.
उपराज्यपाल के कार्यालय ने कहा था कि महामारी की स्थिति में और सुधार होने के बाद वीकेंड कर्फ्यू हटाने पर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बाजारों में दुकानें खोलने के ऑड-ईवन नियम को वापस लेने की सिफारिश को भी ओवररूल कर दिया था.
दिल्ली में सोमवार को दैनिक मामलों में गिरावट देखी गई थी. राष्ट्रीय राजधानी में 5,760 ताजा संक्रमण के मामले दर्ज किए गए. मामले रविवार (9,197) की तुलना में 37 प्रतिशत कम है. इसी अवधि में सकारात्मकता दर 13.3 प्रतिशत से गिरकर 11.79 प्रतिशत हो गई है.
यह भी पढ़ें: Covid19 से रिकवरी के बाद इन चीजों का ना करें सेवन, जानें क्या हो सकती है परेशानी?