दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने Alt News के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) को सोमवार, 27 जून 2022 को अरेस्ट कर लिया है. मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने सेक्शन 153 ए और 295 ए के तहत गिरफ्तार किया है. मोहम्मद जुबैर पर सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर मोहम्मद जुबैर हैं कौन.

यह भी पढ़ें: कौन हैं एकनाथ शिंदे?

कौन हैं मोहम्मद जुबैर?

मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) अपने साथी प्रतीक सिन्हा (Pratik Sinha) के साथ एक फैक्ट चेकिंग वेबसाइट चलाते हैं जिसका नाम ‘ऑल्ट न्यूज’ (Alt News) है. प्रतीक और जुबैर ने अपनी फैक्ट चेकिंग वेबसाइट को 9 फरवरी 2017 को लाॅन्च किया था. इसे लॉन्च करने के पीछे का मकसद फेक न्यूज से निपटना था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑल्ट न्यूज अप्रैल 2020 तक इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क का एक हस्ताक्षरकर्ता भागीदार था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राघव चड्ढा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धारा 153 दंगा करने के इरादे से किसी को उकसाने या दंगे करने पर लगाई जाती है. वहीं 295 ए की बात करें तो ये धारा तब लगाई जाती है जब कोई व्यक्ति किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का जानबूझकर अपमान करता है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं केशव प्रसाद मौर्य?

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) की गिरफ्तारी की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी अत्यंत निंदनीय है. उन्हें बिना किसी नोटिस के किसी अज्ञात एफआईआर में गिरफ्तार किया गया है. ये प्रक्रिया का उल्लंघन है.’ दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा कि ‘दिल्ली पुलिस मुस्लिम विरोधी नरसंहार के नारे लगाने वालों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाती है, लेकिन अपराध की रिपोर्ट करने वाले और मिस इंफॉर्मेशन का मुकाबला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है.’