महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से सांसद हैं. साल 2019 में महुआ मोइत्रा पहली बार बीजेपी के कल्याण चौबे को हराकर संसद पहुंची हैं. बता दें कि सांसद बनने से पहले महुआ मोइत्रा विधायक रह चुकी हैं. तृणमूल कांग्रेस में आने से पहले महुआ मोइत्रा कांग्रेस पार्टी में थी. उनका जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था. वहीं, उन्होंने अपनी पढ़ाई अमेरिका से की है. उसके बाद महुआ ने लंदन की एक बैंकिंग कंपनी में नौकरी भी की थी. साल 2019 में महुआ मोइत्रा भारत लौट आई और फिर उन्होंने पॉलिटिक्स में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला लिया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राहुल नार्वेकर?

एशियानेट न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 47 वर्षीय महुआ मोइत्रा तलाकशुदा हैं. उनकी शादी डेनमार्क के एक फाइनेंसर लार्स ब्रॉर्सन से हुई थी. हालांकि शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और दोनों का तलाक हो गया. महुआ मोइत्रा अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के स्टेडियम में कुत्ते को टहलाने को लेकर विवादों में आए आईएएस का तबादला अरुणाचल प्रदेश किए जाने पर महुआ ने इस कार्रवाई को नॉर्थ-ईस्ट का अपमान बताया था. महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा था कि गृह मंत्रालय ने आईएएस का ट्रांसफर पूर्वोत्तर राज्य में करके ये साबित कर दिया है कि ये राज्य उनकी नजर में कचरा फेंकने की जगह है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं एकनाथ शिंदे?

महुआ मोइत्रा ने काली मां के बारे में क्या कहा?

एशियानेट न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक इवेंट के दौरान महुआ मोइत्रा ने काली मां के विवादित पोस्टर का समर्थन करते हुए कहा कि ‘काली के कई रूप हैं. मुझे इस पोस्टर को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. कई जगह देवी-देवताओं को तो शराब तक चढ़ाई जाती है. अगर आप भूटान और सिक्किम चले जाओ तो वहां सुबह पूजा में भगवान को शराब चढ़ाई जाती है, लेकिन ये चीज आप उत्तर प्रदेश में किसी को प्रसाद में दे दें तो उसकी भावनाएं आहत हो सकती है. मेरी नजर में देवी काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में है.’