के चंद्रशेखर राव (K ChandraShekar Rao ) का पूरा नाम कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekhar Rao) है . जिन्हें तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री (Telangana Chief Minister) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samiti) के प्रमुख के रूप में जाना जाता है. चंद्रशेखर राव का जन्म (Chandrashekhar Birth date) 17 फरवरी 1954 को आंध्रप्रदेश के मेदक जिले के चिंतामदका गांव में हुआ था. कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव की प्राथमिक शिक्षा आंध्र प्रदेश में पूरी हुई और उसके बाद उन्होंने हैदराबाद स्थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी से साहित्य में स्नात्कोत्तर की डिग्री हासिल की. इसी दौरान उनकी दिलचस्पी राजनीति में जाग गई और उन्होंने अपना रुख राजनीति की तरफ करते हुए रोजगार सलाहकार के तौर पर कार्य करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं संतोष यादव? 

अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करते हुए सन्1985 में चंद्रशेखर राव ने तेलुगू देशम पार्टी को ज्वाइन किया. इसके बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई और वहां पर उन्हें जीत हासिल हुई. इसके बाद इस सफर में आगे बढ़ते हुए 1987 से 1988 तक वे आंध्र प्रदेश में राज्यमंत्री रहे. इसके बाद वह 1997-99 के मध्य केंद्र सरकार में भी मंत्री रहे. इसके अलावा वह 1999 से 2001 तक चंद्रशेखर राव आंध्रप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रहे. इसके बाद चंद्रशेखर राव अलग तेलंगाना राज्य की मांग करते हुए तेलुगू देशम पार्टी से अलग हो गए और तेलंगाना राष्ट्र समिति का गठन किया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सचिन पायलट?

तेलंगाना राष्ट्र समिति का गठन करने के बाद चंद्रशेखर राव ने सन् 2004 में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव में अपना आगाज किया. इस चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति को पांच सीटों पर जीत हासिल हुई. इसके बाद केंद्र की यूपीए-1 सरकार में 2004 से 2006 तक उन्होंने केंद्रीय श्रम और नियोजन मंत्री के तौर पर पदभार संभाला. इसके बाद 2006 में उन्होंने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और फिर भारी बहुमत से सांसद चुन लिए गए.  जून 2009 तक वे यूपीए सरकार के हिस्सा रहे, लेकिन इसके बाद उन्होंने यूपीए से किनारा कर लिया. इसके बाद जून 2014 में तेलंगाना राज्य के गठन के बाद उन्होंने राज्य के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश की कमान संभाली.