आनंद पीरामल (Anand Piramal) देश के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के दामाद और ईशा अंबानी (Isha Ambani) के पति हैं. आनंद पिरामल का जन्म 25 अक्टूबर 1984 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था. (Who is Anand Piramal) आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान समय में आनंद पीरामल ‘पीरामल हाउस’, वर्ली, मुंबई में रहते हैं और उनका गृहनगर बागड़, जिला झुंझुनूं, राजस्थान में है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं ईशा अंबानी?

आनंद पीरामल के परिवार के बारे में जानें (Anand Piramal Family)

आनंद पीरामल के पिता का नाम अजय पीरामल हैं जो कि एक व्यवसाई हैं, माता का नाम स्वाति पीरामल हैं जो एक व्यवसायी और चिकित्सक भी हैं. इनके अलावा आनंद पीरामल की एक बड़ी बहन हैं जिनका नाम नंदिनी पीरामल हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 2018 में हुई थी.

यह भी पढ़ें: कौन थीं तबस्सुम?

आनंद पीरामल की पसंदीदा चीजें-

1. आनंद पीरामल को भोजन में पनीर मखनी का सेवन करना बहुत पसंद है.

2. आनंद पीरामल के पसंदीदा हीरो ऋतिक रोशन और वरुण धवन हैं.

3. आनंद पीरामल की पसंदीदा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अमोल पालेकर?

आनंद पीरामल की शिक्षा (Anand Piramal Educational Qualification)

आनंद पीरामल ने अपनी शुरुआती शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई से की थी. उसके बाद उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, बोस्टन और पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय, फिलाडेल्फिया से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और अर्थशास्त्र में स्नातक किया. उसके बाद आनंद बिजनेस की दुनिया में आ गए और अभी तक सक्रिय हैं.

यह भी पढ़ें: कौन थे तेलुगू एक्टर कृष्णा?

आनंद पीरामल को साल 2018 में हुरुन इंडिया द्वारा ‘हुरुन रियल एस्टेट यूनिकॉर्न ऑफ द ईयर’ 2017 पुरस्कार दिया गया था. इसी साल आनंद पीरामल को हैलो द्वारा ‘यंग बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.