Who was Tabassum: बॉलीवुड की बेमिसाल अदाकारा तबस्सुम ने बहुत ही कम उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. तबस्सुम ने हिंदी सिनेमा पर गंभीरता से रुचि ली और इसके किस्से-कहानियों का एक यूट्यूब चैनल खोला जिसमें उन्होंने हिंदी सिनेमा के किस्सों को साझा किया. Tabassum Talkies के नाम से उनका यूट्यूब चैनल है जिसपर लाखों लोग जुड़े हैं. चलिए आपको तबस्सुम से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन थे बाबा नीम करोली? जानें रोड और ट्रेन से कैंची धाम पहुंचने का रास्ता

कौन थीं तबस्सुम? (Who was Tabassum)

9 जुलाई, 1944 को तबस्सुम का जन्म मुंबई में हुआ था. उनका असली नाम किरण बाा सचदेव था मगर उनके पिता ने उनका नाम तबस्सुम इंडस्ट्री से जुड़े होने के कारण दिया था. उनके पिता अयोध्यानाथ सचदेव था जो एक फ्रीडम फाइटर थे और उनकी मां अशगरी बेगम था और वे भी फ्रीडम फाइटर थीं. तबस्सुम ने बालकलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.

यह भी पढें: कौन हैं इयान वुलफोर्ड?

यह भी पढ़ें: कौन थे अटल बिहारी वाजपेयी?

साल 1947 में आई फिल्म नरगिस में उन्होंने काम किया था. इसके बाद मजधार और बड़ी बहन जैसी फिल्में कीं. तबस्सुम ने कई फिल्मों में एक्ट्रेस नरगिस के बचपन का किरदार निभाया. तबस्सुम ने विजय गोविल के साथ शादी की थी जो पॉपुलर एक्टर अरुण गोविल के बड़े भाई हैं. तबस्सुम ने ही जॉनी लीवर को अपने शो में इंट्रोड्यूस किया था.

यह भी पढ़ें: कौन थे तेलुगू एक्टर कृष्णा?

View this post on Instagram

A post shared by Tabassum Govil (@babytabassum)

यह भी पढ़ें: कौन थीं Kalyani Kurale Jadhav?

बाल कलाकार के तौर पर तबस्सुम ने अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया लेकिन उनका टॉक शो फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन से उन्हें पहचान मिली. तबस्सुम का ये टॉक शो दूरदर्शन पर आता था जिसपर उन्होंने कई बड़े सेलेब्स के इंटरव्यूज लिए हैं. इसके अलावा पिछले कुछ सालों से अपने यूट्यूब चैनल पर फिल्मों के किस्से सुनाया करती थीं.