Amol Palekar biography; अमोल पालेकर हिंदी और मराठी सिनेमा के एक भारतीय एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. 24 नवंबर 1944 को जन्में एक्टर को फिल्म ‘गोल माल’ के लिए खास तौर पर जाना जाता है. फरवरी 2022 में अमोल पालेकर को COVID-19 संबंधित जटिलताओं के लिए पुणे में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नवंबर 2022 में पालेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए और फिर से चर्चा में आए.

यह भी पढ़ें: कौन थीं तबस्सुम?

अमोल पालेकर का परिवार

अमोल पालेकर का जन्म मुंबई में एक निम्न-मध्यम वर्गीय परिवार में कमलाकर और सुहासिनी पालेकर के घर हुआ था. उनका पालन-पोषण उनकी तीन बहनों- नीलोन, रेखा और उन्नति के साथ हुआ. उनके पिता जनरल पोस्ट ऑफिस में काम करते थे और उनकी मां एक निजी कंपनी में काम करती थीं. एक्टिंग में अपना करियर बनाने से पहले अमोल ने बैंक ऑफ इंडिया में काम किया. वह सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं. उन्होंने अपनी पहली पत्नी चित्रा से तलाक के बाद संध्या गोखले से शादी की. पालेकर खुद को नास्तिक मानते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन थे तेलुगू एक्टर कृष्णा?

पढ़ाई और शुरुआती करियर 

अमोल पालेकर ने मुंबई के सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स में फाइन आर्ट्स की पढ़ाई की. उन्होंने यहीं से पेंटिंग से अपने कलात्मक करियर की शुरुआत की. एक पेंटर के रूप में उन्होंने सात प्रदर्शनियां कीं और कई ग्रुप-शो में भाग लिया. हालांकि, पालेकर एक बेहतर स्टेज और फिल्म एक्टर के रूप में जाने जाते हैं. वह 1967 से एक एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में मराठी और हिंदी थिएटर में सक्रिय हैं. वो हिंदी फिल्मों में एक बड़ा नाम हैं. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं संध्या देवनाथन?

1970 के दशक में वह बॉलीवुड के सबसे चहेते एक्टर्स में से एक थे. उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड और छह राज्य पुरस्कार मिले. मराठी, बंगाली, मलयालम और कन्नड़ में क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में उनके प्रदर्शन ने उन्हें काफी प्रशंसा दिलाई. फिल्म डायरेक्शन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने 1986 के बाद अभिनय नहीं करने का फैसला किया. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं कार्तिक आर्यन?

एक डायरेक्टर के रूप में उन्होंने ‘कच्ची धूप’, ‘मृगनयनी’, ‘नकाब’, ‘पौल खुना’ और कृष्णा काली’ जैसे कई टेलीविजन धारावाहिकों का निर्देशन किया है. 

बतौर एक्टर अमोल पालेकर की हिंदी फ़िल्में- राजनीगंधा, चिटचोर, घरौंदा, भूमिका, अगर इफ, टैक्सी टैक्सी, दामाद, सफ़ेद झूठ, बातो बातो में, गोल माल, दो लड़के दोनों कड़के, मेरी बीवी की शादी, सोलवा सावन, बिन बाप का बेटा, जीना यहां, आंचल, अपने पराए, नरम गरम, समीरा, अग्नि परीक्षा, चेहरे पर चेहरा, प्लाट नंबर 5, जीवन धारा, रामनागिरि, स्पंदन. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं बिपाशा बसु?