Who is Bipasha Basu: बॉलीवुड की एक्ट्रेस बिपाशा बसु इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत अब्बास-मस्तान की फिल्म से की लेकिन इन्हें लोकप्रियता महेश भट्ट की फिल्म से मिली. इसके बाद बिपाशा बसु ने महेश भट्ट के प्रोडक्शन में ढेरों फिल्में कीं और हॉरर सबजेक्ट बिपाशा का फेवरेट बन गया. लोग भी उन्हें उसी किरदार में देखने लगे. बिपाशा बसु से जुड़ी ढेरों बातें, चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन है करण सिंह ग्रोवर?

कौन हैं बिपाशा बसु? (Who is Bipasha Basu)

7 जनवरी, 1979 को बिपाशा बसु का जन्म दिल्ली में एक बंगाली परिवार में हुआ. इनके पिता सिविल इंजीनियर रहे हैं और मां हाउसवाइफ हैं. बिपाशा से बड़ी और एक छोटी बहने हैं. बिपाशा के नाम का मतलब डार्क, गहरा और इच्छा होता है. दिल्ली में बिपाशा की पढाई हुई लेकिन बाद में इनका परिवार कोलकाता शिफ्ट हो गया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं परेश रावल?

बिपाशा स्कूल टाइम में क्लास की मॉनिटर, कैप्टन और हेड गर्ल बन चुकी हैं. उन्हें लीडर बनना बचपन से पसंद था लेकिन मॉडलिंग की तरफ इनका झुकाव कॉलेज के समय हुआ.

View this post on Instagram

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

कोलकाता के मॉडलिंग स्कूल से उन्होंने मॉडलिंग सीखी. इसके बाद उसी इंस्टीट्यूट से उन्हें गोदरेज सिंथोल सुपरमॉडल जीतने का मौका मिला. इस शो में उनकी मुलाकात डिनो मोरिया से हुई और वे उनके अच्छे दोस्त बन गए थे.

यह भी पढ़ें: कौन है Rozlyn Khan?

बिपासा बासु ने अब्बास मस्तान की फिल्म अजनबी साइन की और इसमें वे अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आईं. हालांकि इसी साल रिलीज हुई फिल्म राज से बिपाशा को पहचान मिली.