गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान (Gurmeet Ram Rahim Singh) को ‘मैसेंजर ऑफ़ गॉड’ (MSG) के नाम से भी जाना जाता है. वह 1990 से भारतीय सामाजिक समूह डेरा सच्चा सौदा (DSS) के प्रमुख हैं. 2017 में बलात्कार का दोषी पाए जाने से पहले वह एक धार्मिक नेता, अभिनेता, गायक, लेखक, गीतकार, निर्देशक और संगीतकार थे. उन्हें पत्रकार राम चंदर छत्रपति की हत्या में शामिल होने का भी दोषी ठहराया गया था. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं अरविंद केजरीवाल?

राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की स्पेशल कोर्ट ने बलात्कार का दोषी ठहराया था. सजा सुनाए जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा के सदस्यों ने व्यापक हिंसा की और पुलिस से भी भिड़े. इस हिंसा में कई लोग मारे गए और घायल हुए. 28 अगस्त 2017 को राम रहीम को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई. जनवरी 2019 में उन्हें और तीन अन्य को पत्रकार राम चंदर छत्रपति की हत्या का दोषी ठहराया गया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. गुरमीत राम रहीम अन्य हत्याओं में भी आरोपों का सामना कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: ऋषि सुनक कौन हैं?

गुरमीत राम रहीम सिंह का जन्म 15 अगस्त 1967 को राजस्थान के गंगानगर जिले के श्री गुरुसर मोडिया गांव में हुआ था. एक सिख परिवार में जन्में गुरमीत के पिता मगहर सिंह एक जमींदार थे और उनकी मां नसीब कौर एक गृहिणी थीं. मगहर डीएसएस नेता शाह सतनाम सिंह के एक समर्पित अनुयायी थे और गुरमीत पहली बार अपने पिता के साथ डेरे में गए थे. 7 साल की उम्र में सिंह को शाह सतनाम सिंह द्वारा डेरा सच्चा सौदा संप्रदाय में दीक्षित किया गया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Sherlyn Chopra?

डेरा की स्थापना 1948 में शाह मस्ताना ने की थी. आज पूरे देश में इनके 50 से अधिक आश्रम और लाखों की संख्या में अनुयायी हैं. डेरा का प्रमुख काम सामाजिक कार्य, रक्तदान और ग़रीबों के लिए मदद जुटाना आदि है. इतना ही नहीं, डेरा प्रमुख फ़िल्मों में भी आजमाइश कर चुके हैं. राम रहीम जेल में दो अनुयायियों के साथ रेप करने के आरोप में 20 साल की सजा काट ही रहा है.