Who is Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल देश की राजनीति के एक लोकप्रिय राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी हैं. उनका जन्म हरियाणा के एक सुदूरवर्ती गावं में 16 अगस्त 1968 में हुआ था. अरविंद केजरीवाल ने वर्ष 1989 में आईआईटी खड़गपुर से यांत्रिक अभियांत्रिकी में स्नातक (Arvind Kejriwal Education) की उपाधि हासिल की.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राजेंद्र पाल गौतम?

इसके बाद वह 1992 में भारतीय नागरिक सेवा के एक भाग भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में आ गए और उन्हें दिल्ली में आयकर आयुक्त कार्यालय में नियुक्त किया गया. वर्ष 2010 में जब अन्ना हजारे जी देश के किसानों के लिए जन-लोकपाल बिल लाने के लिए अनशन कर रहे थे. तब केजरीवाल (Political Career of Arvind Kejriwal) जी भी उनके साथ जुड़े हुए थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राहुल गांधी?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी की 2012 में स्थापना के बाद अरविंद केजरीवाल ने 2013 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से प्रचार-प्रसार शुरू किया. इस चुनाव में उन्होंने 2013 में दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों में से 28 सीटों पर जीत हासिल की और 28 दिसम्बर 2013 को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ली. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने 49 दिनों के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं ओएमए सलाम? PFI के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में सब जानिए

इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने मार्च 2014 में फिर से लोकसभा चुनाव सीट में खड़े होने की घोषणा की. 2014 की लोकसभा चुनाव सीट के लिए अरविंद केजरीवाल ने नरेन्द्र मोदी के वाराणसी सीट से खड़े हुए पर लगभग 3 लाख 70 हजार वोटों से हार गये.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राहुल गांधी?

इसके बाद वर्ष 2015 में सीएम केजरीवाल फिर से विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को खड़ा किया और इस बार पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की और अरविंद केजरीवाल फिर से दूसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें.

इसी तरह तीसरी बार वर्ष 2020 में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने कुल 70 सीटों में 62 सीटों पर जीत दर्ज की और लगातार तीसरी बार दिल्ली की मुख्यमंत्री बनें.