गुलाबराव रघुनाथ पाटील (Gulabrao Ragunath Patil), जिन्हें गुलाब भाऊ और भाऊ के नाम से भी जाना जाता है, महाराष्ट्र (Maharashta) में शिवसेना (Shiv Sena) के नेता हैं. वह अपने आक्रामक और उग्र
भाषणों के लिए जाने जाते हैं और विधानसभा और सदन के बाहर किसानों के मुद्दों पर
उठाते रहते हैं. वह जलगांव(Jalgao)  ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा के
सदस्य हैं. उन्होंने 1999 और 2004 में एरंडोल विधानसभा क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व किया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं एकनाथ शिंदे?

गुलाबराव रघुनाथ पाटील का जन्म 5
जून, 1966 को जलगांव,
महाराष्ट्र में हुआ था. किसान परिवार में जन्मे गुलाब ने एक
कार्यकर्ता के रूप में शिवसेना में शामिल हुए. वर्ष 1999 में वे पहली बार जलगांव
से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए. यहीं से गुलाब ने अपने राजनीतिक जीवन की
शुरुआत की थी.

यह भी पढ़ें: कौन है अविनाश साबले?

साल 2004 के विधानसभा चुनाव में वे फिर से जलगांव से विधायक चुने गए. यह दूसरी बार था जब उन्होंने जनता का विश्वास जीता था.

2009 में उन्हें शिवसेना का उपनेता चुना गया. गुलाब के लिए यह एक
बड़ी उपलब्धि थी. उपनेता के रूप में उन्होंने पार्टी को मजबूत किया. साल 2014 में
उन्हें फिर से जनता का प्यार मिला और वे फिर से जलगांव से विधायक चुने गए.

यह भी पढ़ें: कौन हैं केतकी चतले? जो शरद पवार पर टिप्पणी के आरोप में हुईं गिरफ्तार

साल 2016 से 2019 तक, उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की
सरकार में महाराष्ट्र राज्य सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री के रूप में पदभार
संभाला. इससे पार्टी में उनका कद और भी बढ़ गया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं भूपेंद्र सिंह चौधरी?

वर्ष 2019 में वे फिर से जलगांव से विधायक चुने
गए. उन्होंने चौथी बार विधायक के रूप में शपथ ली और महाराष्ट्र राज्य सरकार में जल
आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री बने. सरकार बदलने के बाद उन्हें वर्ष 2020 में
जलगांव जिले का संरक्षक मंत्री नियुक्त किया गया.