नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की और 100 से ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार किया. केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना में बड़े पैमाने पर कार्रवाई हुई. इस दौरान पीएफआई के चेयरमैन ओएमए सलाम (OMA Salam), केरल राज्य प्रमुख सीपी मोहम्मद बशीर, राष्ट्रीय सचिव वीपी नजरुद्दीन और राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रो. पी कोया शामिल को गिरफ्तार किया गया. आपको बता दें कि पहली बार पीएफआई (PFI) पर इस तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है. हिजाब मामले में विरोध प्रदर्शन और कई राज्यों में सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर हुए प्रदर्शनों में भी पीएफआई का नाम सामने आ चुका है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि पीएफआई के मुखिया ओएमए सलाम (OMA Salam) आखिर कौन है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं आयुष्मान श्रीवास्तव? Raju Srivastav के बेटे, इनके बारे में सब जानें

कौन हैं ओएमए सलाम? (Who is OMA Salam?)

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ओएमए सलाम (OMA Salam) का पूरा नाम मोहम्मद अब्दुल सलाम ओवनगल है. पीएफआई (PFI) में उसे सभी लोग ओएमए सलाम या ओमा सलाम के नाम से जानते हैं. बता दें कि सलाम केरल में बिजली विभाग का एक कर्मचारी था. दिसंबर 2020 में केरल राज्य बिजली बोर्ड के केएसईबी ने संदिग्ध गतिविधियों के आरोप में उसे निलंबित कर दिया था. सलाम पर कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग ने बताया कि जांच के दौरान ये पता चला कि ओएमए सलाम एक ऐसे संगठन का नेशनल चेयरमैन है जिसकी कथित संदिग्ध गतिविधियां और पैसे के लेन-देन संदेह के दायरे में है. ओएमए सलाम इन मामलों को लेकर कई जांच एजेंसियों के जांच दायरे में भी हैं. ओएमए सलाम को सस्पेंड करते हुए केरल बिजली बोर्ड ने यह भी बताया कि बिना मंजूरी लिए उसने कई बार विदेश यात्रा भी की.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं अंतरा श्रीवास्तव? Raju Srivastav की बेटी के बारे में सबकुछ जानें

पीएफआई के बारे में जानें

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया या पीएफआई अपने आपको एक चरमपंथी इस्लामिक संगठन बताता है. इस संगठन का कहना है कि वह पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक की आवाज उठाने का काम करता है. पीएफआई के विकिपीडिया पेज के अनुसार इस संगठन की स्थापना 2006 में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट के उत्तराधिकारी के रूप में हुई. ऐसा कहा जाता है कि इसकी शुरुआत केरल के कालीकट से हुई थी, लेकिन इसका मुख्यालय दिल्ली के शाहीन बाग में है.