Himachal Pradesh Voting Percentage; हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का मतदान सिर्फ एक चरण में 12 नवंबर को हो रहा है. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में शाम 5 बजे तक 74.05 प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्य में इकलौते चरण का मतदान 12 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे खत्म हुआ. बता दें कि राज्य में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, 2012 की बात करें तो उस विधानसभा चुनाव में 73.5 प्रतिशत मतदान हुआ था.

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल कब जारी होगा? जानें

किस जिले में कितना मतदान (5 बजे तक)

बिलासपुर- 75.77 प्रतिशत

चम्बा- 72.95 प्रतिशत

हमीरपुर- 71.69 प्रतिशत

कांगड़ा- 71.27 प्रतिशत

किन्नौर- 70.50 प्रतिशत

कुल्लू- 76.15 प्रतिशत

लाहौल एंड स्पीती- 73.91 प्रतिशत

मंडी- 74.94 प्रतिशत

शिमला- 72.32 प्रतिशत

सिरमौर- 79.07 प्रतिशत

सोलन- 76.82 प्रतिशत

ऊना- 76.69 प्रतिशत

यह भी पढ़ें: Gujarat Elections 2022: भाजपा के ये दिग्गज इस बार नहीं लड़ेंगे चुनाव, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

68 निर्वाचन क्षेत्रों से 412 उम्मीदवार चुनाव में खड़े हुए थे. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 7,881 केंद्र बनाए थे. कुल 28.5 लाख पुरुष मतदाता, 27 लाख महिला मतदाता और तीसरे लिंग के 38 मतदाता तय करेंगे कि अगले पांच साल के लिए किस पार्टी की सरकार बनेगी. विधानसभा की अधिकतम 15 सीटों के साथ कांगड़ा जिला चुनाव की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण है. 

यह भी पढ़ें: Bypoll results 2022: लखीमपुर की गोला गोकर्णनाथ सीट पर खिला कमल, जानें बाकी 6 विधानसभा सीटों का हाल

पिछले तीन दशकों से अधिक समय से हिमाचल प्रदेश बीजेपी और कांग्रेस के लिए एक स्विंग स्टेट रहा है. यह उन कुछ राज्यों में से एक है जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है. बीजेपी सत्ता बरकरार रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में AAP की एंट्री से दोनों पार्टियों के लिए नई चुनौती खड़ी हो गई है. 

यह भी पढ़ें: Gujarat Elections 2022: बीजेपी ने जारी की 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

बीजेपी ने पिछली बार हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों में से 44 पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस 21 सीटें जीतने में सफल रही थी. माकपा ने एक सीट जीती थी. राज्य में सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 35 सीटों का है.