गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Elections 2022) से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani), पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (Nitin Patel), वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह चुडासमा (Bhupendrasinh Chudasama) और प्रदीप सिंह जडेजा (Pradipsinh Jadeja) ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि इन दिग्गज नेताओं ने ऐसा फैसला क्यों लिया और उन्होंने क्या-क्या कहा. चलिए आपको डिटेल में जानकारी देते हैं.
यह भी पढ़ें: Gujarat Elections 2022: कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि ‘इस बार चुनाव में नए लोगों, कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देनी चाहिए. मैं चुनाव नहीं लडूंगा, ऐसा पत्र दिल्ली को लिखकर बताया है. केंद्रीय चुनाव समिति जिन भी प्रत्याशियों का चुनाव करेगी उनको जिताने का पर्यतन करेंगे. गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील को खत लिखा है. उसमें कहा गया है कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election: कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी बोले- ‘आप हमें समर्थन देगी तो हमें कोई आपत्ति नहीं’
गुजरात की वटवा विधानसभा सीट से विधायक प्रदीप सिंह जडेजा ने भी चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि ‘मैं वटवा विधानसभा सीट का विधायक हूं. मुझे पार्टी द्वारा चार बार विधायक और राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में काम करने का एक बड़ा अवसर मिला. मैं स्वेच्छा से अगले विधानसभा चुनाव 2022 में नहीं लड़ना चाहता हूं.’
यह भी पढ़ें: Election 2022: कैसे होती है वोटों की गिनती? यहां जानें कौन करता है मतगणना
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, रुपाणी सरकार के कुल 8 मंत्रियों ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान दो चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर 2022 और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर 2022 को होगा. वहीं, नतीजों की बात करें तो 8 दिसंबर 2022 को गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों के नतीजे आएंगे.