गुजरात चुनाव (Gujarat Election) के तारीखों का ऐलान हो चुका है. गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) दो चरण में संपन्न किया जाएगा. गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोटिंग किये जाएंगे और 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे. चुनाव के ऐलान के साथ ही गुजरात की सियासत और गर्म हो गई है. बीजेपी, कांग्रेस और आप नेता पहले से ही गुजरात में डेरा डाले हैं. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात चुनाव में असल भिड़ंत बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है. हालांकि, कांग्रेस अपने दांव खेल रही है.

यह भी पढ़ेंः गुजरात विधानसभा चुनाव: 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग, यहां देखें पूरा शेड्यूल

इस बीच गुजरात प्रदेस कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी का एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, गुजरात में आम आदमी पार्टी अगर कांग्रेस को समर्थन देती है तो हमें कोई आपत्ति नहीं होगी. आपको बता दें भरत सिंह सोलंकी UPA सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.

गुजरात में जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी की राज्य में सरकार है और वह दोबारा जीत का दंभ भर रही है. बीजेपी के दिग्गज नेता भी लगातार गुजरात में रैलियां कर रहे हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है. दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें 10 बड़ी बातें

भरत सिंह सोलंकी 2 नवंबर को गुजरात के पाटन जिले में परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंचे ते. यात्रा के दौरान ही सोलंकी ने कहा हमें आम आदमी पार्टी का समर्थन मंजूर है. हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं है. हालांकि, उनकी टिप्पणी के बारे में जब इंडियन एक्सप्रेस ने पूछा तो उन्होंने कहा, अगर आम आदमी पार्टी पूरे गुजरात में हमारे उम्मीदवारों का समर्थन करती है, तो इसमें गलत क्या है?” हालांकि, सोलंकी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से नहीं बल्कि व्यक्तिगत तौर पर ये बात कही है.

हालांकि, आम आदमी पार्टी गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों का विरोध कर रही है. अरविंद केजरीवाल ने अपने रैलियों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर खूब निशाना साधा है और कहा है कि, बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक पार्टियां हैं. उन्होंने कांग्रेस को भी वोट नहीं करने की अपील की है. कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, बीजेपी गुजरात में इसलिए इतने दिनों से सत्ता में बैठी है क्योंकि विपक्ष में कांग्रेस है.