दिग्‍गज बिजनेसमैन (Businessman) राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का 62 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.उन्हें आखिरी बार आकासा एयर के उद्घाटन समारोह में सार्वजनिक तौर पर देखा गया था.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्हें 2-3 हफ्ते पहले ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था. उन्होंने रविवार (13 अगस्त) को सुबह 6 बजकर 45 बजे मिनट पर हॉस्पिटल लाया गया था. राकेश झुनझुनवाला ने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल (Kandy Hospital) में अंतिम सांस ली है. वह काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की कोशिश की,  लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

यह भी पढ़ें: Independence Day Speech 2022: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर दें लाजवाब भाषण, जानें कैसे?

हिंदुस्तान न्यूज़ रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, कॉलेज के दिनों से ही राकेश झुनझुनवाला ने शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की थी. एक बार राकेश झुनझुनवाला ने बताया था कि शुरूआत में 100 डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया था. खास बात यह है कि तब सेंसेक्स इंडेक्स 150 अंक पर था, जो अब 60 हजार के स्तर पर कारोबार कर रहा है. राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार (Share Market) का वाॅरेन बफेट भी कहा जाता था.

यह भी पढ़ें: Independence Day पर OLA लॉन्च कर सकती है पहली Electric Car, देखें Video

शेयर मार्केट से पैसा बनाने के बाद बिग बुल एयरलाइन सेक्टर में भी उतर चुके थे. राकेश झुनझुनवाला ने नई एयरलाइन कंपनी आकासा एयर में मोटा इन्वेस्टमेंट किया था.

यह भी पढ़ें: यहां बन रहा दुनिया का सबसे लंबा तिरंगा, टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें इसकी लंबाई 

बता दें कि वह अपनी स्टाॅक ट्रेडिंग कंपनी Rare एंटरप्राइजेज ऑनर भी थे. स्टार हेल्थ, टाइटन, मेट्रो ब्रांड्स और टाटा मोटर्स जैसे स्टाॅक में बिग बुल ने सबसे अधिक इन्वेस्टमेंट किया था. 

यह भी पढ़ें: मोहन भागवत ने तिरंगा फहराने का वीडियो किया शेयर, लोगों से की ये अपील

राकेश झुनझुनवाला के निधन पर Capitalmind के फाउंडर और सीईओ दीपक शिनोय ट्वीट कर कहा, ‘एक ट्रेड इंवेस्टर और महान व्यक्ति जो बहुत लोगों के प्रेरणा का स्रोत था. उन्हें हमेशा प्यार से याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं.