कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति रावत का भी नाम शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार, हरीश रावत रामनगर और अनुकृति लैंसडाउन से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

यह भी पढ़ें: Goa Election: टिकट नहीं मिलने पर मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने दिया BJP से इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे

 जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा से हाल ही में निकाले जाने के बाद हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी हुई है. हरक रावत और उनकी बहू 21 जनवरी को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. इससे पहले कांग्रेस ने 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा के लिए 53 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह के नाम शामिल थे.

यह भी पढ़ें: UP Election: सपा ने सातवें फेज के लिए 159 उम्मीदवारों की सूची, अखिलेश और आजम की सीट जान लें

इस लिस्ट के साथ कांग्रेस उत्तराखंड में अब तक 64 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. अब उसे छह और सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने हैं. जानकारी के लिए बता दें कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की उतराखंड कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग के बाद लिस्ट जारी की है. उत्तराखंड में सभी 70 सीटों के लिए 14 फ़रवरी को मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी. इस चुनाव में बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से है.

यह भी पढ़ें: UP Election: जलालपुर से सपा विधायक बीजेपी में शामिल, जलालाबाद के पूर्व BJP प्रत्याशी SP में