गोवा (Goa) के तीन बार के मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) ने शुक्रवार को बीजेपी से नाता तोड़ लिया, क्योंकि पार्टी ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों में पणजी सीट से टिकट देने से इनकार कर दिया था. निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए उत्पल पर्रिकर ने कहा कि अब समय आ गया है कि मैं अपने मूल्यों के लिए स्टैंड लूं और पणजी के लोगों को मेरे राजनीतिक भाग्य का फैसला करने दूं.

गोवा में बीजेपी के सबसे बड़े नेता रहे मनोहर पर्रिकर ने 2019 में अपनी मृत्यु से पहले 25 साल तक पणजी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. लेकिन पार्टी ने मनोहर पर्रिकर के आजीवन प्रतिद्वंद्वी और विवादास्पद विधायक अतानासियो “बाबुश” मोनसेरेट (Atanasio “Babush” Monserrate) को उनके बेटे उत्पल पर तरजीह दी. 

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी हैं यूपी में कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार, खुद बोलीं- आपको कोई और चेहरा दिखा रहा है क्या?

उत्पल पर्रिकर ने कहा, “मैंने पिछले और इस चुनाव के दौरान भी अपनी पार्टी को यह समझाने की पूरी कोशिश की कि मुझे न केवल पार्टी के सभी सदस्यों का समर्थन प्राप्त है, बल्कि मुझे पणजी के आम लोगों का भी समर्थन प्राप्त है.”

2019 में उत्पल पर्रिकर ने पणजी सीट से उपचुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी, जो उनके पिता की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी. लेकिन पार्टी चाहती थी कि वह पर्रिकर के वफादार सिद्धार्थ कुनकोलिनकर का समर्थन करें. इसके बाद बीजेपी 25 वर्षों के बाद इस सीट को कांग्रेस से हार गई थी. मोनसेरेट विजयी उम्मीदवार थे. जो अब बीजेपी उम्मीदवार हैं. 

बलात्कार के एक मामले में आरोपी अतानासियो मोनसेरेट ने जुलाई 2019 में नौ अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ खेमा बदल लिया था.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, मिला 71 प्रतिशत लोगों का अप्रूवल: सर्वे

चुनाव लड़ने के लिए उत्पल पर्रिकर के पास कई विकल्प थे. बीजेपी ने उन्हें दो वैकल्पिक सीटों की पेशकश की थी, जिसे उन्होंने कथित तौर पर ठुकरा दिया था. उन्हें आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल से भी चुनाव लड़ने और पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव मिला था. 

गोवा की 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 14 फरवरी को चुनाव होंगे और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. 

यह भी पढ़ें: BJP जॉइनिंग के बाद लखनऊ पहुंची अपर्णा यादव ने लिया मुलायम का आशीर्वाद, देखें तस्वीर