अमेरिका स्थित ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर मॉर्निंग कंसल्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भारत की वयस्क आबादी (adult population) के 71 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता (most popular leader) बने हुए हैं. 

रिसर्च फर्म ने 13 नेताओं को लेकर सर्वे किया था, जिसमें पीएम मोदी 71 प्रतिशत के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं, इसके बाद मेक्सिको के एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर (66 प्रतिशत), इटली के मारियो ड्रैगी (60 प्रतिशत) और जापान के फुमियो किशिदा (48 प्रतिशत) हैं.

यह भी पढ़ें: BJP जॉइनिंग के बाद लखनऊ पहुंची अपर्णा यादव ने लिया मुलायम का आशीर्वाद, देखें तस्वीर

पीएम मोदी की अस्वीकृति रेटिंग (disapproval rating) भी सबसे कम 21 प्रतिशत है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के जस्टिन ट्रूडो को 43-43 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग मिली है और उन्हें क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर रखा गया है. ‘पार्टीगेट’ स्कैंडल में फंसे ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन 26 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ सर्वे में शामिल नेताओं में सबसे निचले पायदान पर हैं.

पिछले दो वर्षों में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 2 मई, 2020 को 84 प्रतिशत के उच्च स्तर को छू गई थी. 7 मई, 2021 को उनकी अप्रूवल रेटिंग 63 प्रतिशत के साथ सबसे कम थी, जब देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपने चरम पर थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की अप्रूवल रेटिंग उनके राष्ट्रपति पद के दौरान सबसे कम (43 प्रतिशत पर) हो गई है. कार्यालय में अपने शुरुआती महीनों में उनकी रेटिंग 50 प्रतिशत से ऊपर थी, कोविड-19 मौतों में वृद्धि और अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की जल्दबाजी में वापसी के कारण पिछले साल अगस्त के मध्य में बाइडन की लोकप्रियता कम होने लगी.

यह भी पढ़ें: Assembly Polls 2022: e-Epic वोटर कार्ड क्या है? जानिए इसके फायदे और डाउनलोड करने का तरीका

मॉर्निंग कंसल्ट राजनीतिक चुनावों, निर्वाचित अधिकारियों और सर्वेक्षण करने के लिए मतदान के मुद्दों पर वास्तविक समय के मतदान डेटा पर निर्भर करता है. शोध फर्म वयस्क आबादी के साथ प्रतिदिन 20,000 से अधिक वैश्विक साक्षात्कार आयोजित करती है.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, यहां देखें पूरा शेड्यूल