उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. वहीं, राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों को फाइनल करने में लगे हैं. समाजवादी पार्टी ने अब एक नई लिस्ट जारी की है. जिसमें 159 उम्मीदवारों को चयनित किया है. हालांकि, ये लिस्ट विधानसभा चुनाव के सातवें फेज के लिए जारी किया गया है. इस लिस्ट में अखिलेश यादव और आजम खान का नाम शामिल है.

आपको बता दें, हाल ही में अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि, वह करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, सपा के दिग्गज नेता आजम खान को पार्टी ने रामपुर से मैदान में उतारा है. जबकि उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान स्वार सीट से दावेदारी पेश करेंगे.

यह भी पढ़ेः UP Election: जलालपुर से सपा विधायक बीजेपी में शामिल, जलालाबाद के पूर्व BJP प्रत्याशी SP में

सुर्खियों में चल रहे कैरान सीट से समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन को टिकट दिया है. नाहिद हसन गैंगस्टर ऐक्ट में जेल में बंद हैं. हालांकि, नाहिद हसन गैंगस्टर ऐक्ट में जेल में बंद हैं. वहीं, जसवंत नगर से शिवपाल यादव, नकुड़ से धर्म सिंह सैनी, सहारनपुर देहात से आशु मालिक, मांट से संजय लाठर, बरेली कैंट से सुप्रिया ऐरन, ऊंचाहार से मनोज पांडे, घाटमपुर से भगवती सागर, तिंदवारी से ब्रजेश प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है. 

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल ने कहा सत्येंद्र जैन को ED जल्द ही गिरफ्तार करेगी, जैन बोले- ‘उनका स्वागत है’

हाल ही में बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह ऊंचाहार से मनोज पांडे दावेदारी पेश करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Assembly Elections : चुनाव आयोग ने रैली और रोड शो के लिए नहीं दी इजाजत, 31 जनवरी तक बढ़ाई पाबंदी