देश में कोरोना वायरस के नये मामलों के आंकड़े हैरान करने वाले आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए एक कलाकार ने यमराज का भेष बनाकर भैसे के साथ घोषणा करता फिर रहा है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में इन्होंने लोगों से कहा कि हमारा वर्क लोड बढ़ रहा है, कृपया मास्क लगाएं और घर पर रहें.

यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर: देश में कोविड-19 के आए 1 लाख 31 हजार से ज्यादा नये मामले, जानें

मुरादाबाद में एक लोकल कलाकार ने यमराज की ड्रेस पहनकर लोगों में जागरुकता जगाई है. उन्होंने कहा कि जागरुक रहें, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग में रहें.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 पर राजनीति करने वालों को पीएम मोदी ने दी नसीहत, बोले- पहले करें जनता की सेवा

इसके साथ ही एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे यह कलाकार लोगों से अपील करते नजर आ रहे हैं.  मुरादाबाद में एक कलाकार यमराज बनकर लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रहा है.

बता दें, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,490 नए मामले सामने आ गए हैं महामारी होने के बाद एक दिन में मिलने वाली यह सबसे बड़ी संख्या मानी जा रही है. नये मामले सामने आने के बाद यहां की कुल सख्या 6,54,404 हो गई है.

यह भी पढ़ें- कोरोना का आतंक: उत्तर प्रदेश के 9 शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू