कोविड-19 महामारी पर सत्ताधारी सत्ता करने से बाज नहीं आ रहे हैं. भाजपा और विपक्षी दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर कोविड-19 को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. गुरुवार को हुई वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो राजनीति करना चाहते हैं वे करें उन्हें रोका नहीं जा सकता है लेकिन उन्हें सोचना चाहिए कि ऐसी मुश्किल घड़ी में देश के लोगों की सेवा करें, यही सही समय है कुछ कर दिखाने के लिए जो हम सभी को करना चाहिए.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में COVID19 मामलों में भारी उछाल, इस साल के सर्वाधिक 7,437 नए केस आए

कोविड-19 की स्थिति और मौजूदा टीकाकरण अभियान को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद के दौरान मोदी ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि सभी मुख्यमंत्री सभी दलों और लोगों को साथ लेकर अपने-अपने संबंधित राज्यों में हालात बदलेंगे. मोदी ने कहा, ‘‘जहां तक राजनीति करने या नहीं करने की बात है मैं पहले दिन से यह देख रहा हूं और तमाम तरह की बयानबाजी देखी हैं. मैं इसमें शामिल नहीं होना चाहता क्योंकि मैं मानता हूं कि भारत के लोगों की सेवा करना हमारी जिम्मेदारी है.’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भगवान ने हमें इस कठिन परिस्थिति में लोगों की सेवा करने की जिम्मेदारी सौंपी है, हमें इस जिम्मेदारी को निभाना होगा. जो राजनीति करना चाहते हैं वो कर रहे हैं, मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा.’’ कांग्रेस नीत विपक्ष ने कोविड-19 से निपटने और टीकाकरण अभियान पर सरकार के रुख की आलोचना की है जबकि सरकार का कहना है कि महामारी से निपटने के लिए समय पर प्रभावी कदम उठाए गए.

ये भी पढ़ें: क्या बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद के नीचे मंदिर है? कोर्ट ने ASI से सर्वे करने को कहा

 ये भी पढ़ें: केरल के CM पिनाराई विजयन COVID19 से संक्रमित पाए गए, 3 मार्च को ली थी वैक्सीन

ये भी पढ़ें: हम CHINA की तुलना में इतने गरीब क्यों रह गए? 

ये भी पढ़ें: अनिल देशमुख के खिलाफ जारी रहेगी CBI जांच, SC ने खारिज की महाराष्ट्र सरकार की याचिका