देश में कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े हैरान करने वाले आ रहे हैं. 24  घंटों में 1 लाख से ज्यादा नये मामले आने से केंद्र सरकार चिंता में पड़ गई है. कोरोना वायरस के एक्टिव केस अब बढ़ते जा रहे हैं जिसकी वजह से पीएम ने राज्य सरकार को फैसले लेने के लिए छूट दे दी है. सबसे ज्यादा केस मध्य प्रदेश ,महाराष्ट, छत्तीसगढ़, पंजाब, गुजरात और राजस्थान से आ रहे हैं, इसके अलावा उत्तर प्रदेश से भी केस अब निरंतर बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: भोपाल सहित राज्य के 50 जिलों में आज से 60 घंटे का लॉकडाउन

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी हुए आंकड़ों में नये केस की संख्या 1,31,968 आई है. इसमें 780 लोगों की मौत हो चुकी है और इसके साथ ही कुल मौतों की संख्या 1,67,642 हो गई है. अब देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,79,608 है और डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1,19,13,292 है. अब तक देश में कुल 9,43,34,262 लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है.

बता दें, मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए कई जिलों में संपूर्णं लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के में कुछ दिनों के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. महाराष्ट्र में कुछ बड़े शहरों में कई दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है और पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 पर राजनीति करने वालों को पीएम मोदी ने दी नसीहत, बोले- पहले करें जनता की सेवा