उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election) के चौथे चरण का मतदान आज होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी. इन 9 जिलों में से 7 अवध इलाके में आते हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए कोविड-19 (Covid-19) दिशानिर्देशों के अनुसार ही मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा.

यह भी पढ़ेंः UP Election: हरदोई की विधानसभा सीटों पर जनता किस करवट जाएगी, कांटे का है मुकाबला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर 624 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. आज इन सभी के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद हो जाएगा. साल 2017 की बात करें तो 59 सीटों में से 51 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत दर्ज की थी. वहीं, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के खाते में सिर्फ 4 ही सीट आई थी. अगर बात करें बसपा (BSP) की तो उनके खाते में 3 सीट आई थी. अपना दल ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी.

उत्तर प्रदेश विधानसभा के चौथे चरण में लखीमपुर में भी मतदान होगा. 3 अक्टूबर को किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में 4 किसानों सहित 8 लोगों के मारे जाने के बाद सुर्खियों में आए लखीमपुर में भी चौथे चरण में मतदान होगा. लखीमपुर की घटना के बाद यूपी ही नहीं देशभर के किसानों में केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रति गुस्सा भी दिखा था.

यह भी पढ़ेंः UP Election: लखनऊ में 2017 के नतीजों को दोहराना BJP के लिए बड़ी चुनौती, 9 में से 8 सीटों पर था कब्जा

उत्तर प्रदेश विधानसभा के चौथे चरण में रायबरेली में मतदान होना है रायबरेली को गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी यहीं से लोकसभा सांसद हैं. उनके बेटे राहुल गांधी साल 2019 में अमेठी से लोकसभा चुनाव हार गए थे. चौथे चरण में यूपी की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी के इलेक्शन मैनेजमेंट की भी परीक्षा होगी.

रायबरेली सीट से कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में आई अदिति सिंह चुनाव मैदान में हैं. ऊंचाहार सीट से एक बार फिर सपा की तरफ से मनोज पांडेय अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ऊंचाहार लगातार दो बार से सपा के सीनियर नेता और पूर्व की सरकार में पर्यटन मंत्री डॉ. मनोज कुमार पांडेय को चुनता रहा है. एक बार फिर से वे चुनाव मैदान में कमर कस कर चुके हैं. हरदोई में नितिन अग्रवाल बीजेपी प्रत्याशी हैं. पिछली बार वो सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे.

लखनऊ की सभी सीटों पर भी नजरें रहेंगी. पूर्व पुलिस कमिश्नर राजेश्वर सिंह पहली बार चुनाव मैदान में हैं. बता दें कि सरोजनी नगर सीट से इस बार भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व पुलिस अफसर राजेश्वर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काटकर राजेश्वर सिंह को टिकट दिया गया है. इसके अलावा लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक, लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन, लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.

यह भी पढ़ेंः UP Election: रायबरेली में क्या अदिति सिंह बचा पाएगी पिता की विरासत? सालों से है कांग्रेस का कब्जा

चौथे चरण में इन 9 जिलों में होगा मतदान 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिलों में मतदान होगा. ये 9 जिले काफी अहम हैं.

इन 59 सीटों पर होगी आज वोटिंग

चौथे चरण के दौरान नौ जिलों की पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर, बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथी, श्री नागर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्तू, मोहम्मदी, सीतापुरी, महोली, हरगांव, लहरपुर, बिस्वाणि, सेवाता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रीखो, सवाईजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ, सांडी, बिलग्राम-मल्लांवान, बालमाऊ, संडीला, बांगरमौ, सफीपुर, मोहन, उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा,मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ छावनी, मोहनलालगंज, बछरावानी, हरचंदपुर, रायबरेलीक, सारेनी, ऊंचाहारी, तिंदवारी, बबेरू, नारायणी, बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुरी, अयाह शाह, हुसैनगंज और खग.

यह भी पढ़ेंः Video: कांग्रेस नेता का दावा, बीजेपी रैली से लौट रहे लोगों ने प्रियंका गांधी से मांगा घोषणा पत्र