उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को होनेवाला है. चौथे चरण में 9 जिलों में 60 सीटों पर वोटिंग होनी है. इस बार विधानसभा चुनाव में अलग-अलग तरह की राजनीति देखने को मिल रही है. प्रचार प्रसार के बीच ऐसी चीजें सामने आ रही है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि, राजनीति एक नया मोड़ ले रही है. अलग-अलग विचारधाराओं के लोग आपस में टकराने के बाद भी एक दूसरे का अभिवादन करते दिखे हैं. वहीं, एक नया वाकया सामने आया है जिसमें कांग्रेस का दावा है कि, बीजेपी की रैली से लौट रहे लोग कांग्रेस की घोषणा पत्र की मांग कर रहे थे.

कांग्रेस नेता रुचिरा चतुर्वेदी ने एक ट्वीट में वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि, बीजेपी की रैली से लौट रहे लोगों ने प्रियंका गांधी से कांग्रेस का घोषणापत्र, लड़की हूं-लड़ सकती हूं बैंड्स मांगे और सेल्फी क्लिक की. रुचिरा चतुर्वेदी द्वारा ट्वीट किए गए 20 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता से एक लड़के ने कहा ब्रेसलेट चाहिए… जिस पर प्रियंका गांधी ने युवक को भर्ती विधान और लड़की हूं-लड़ सकती हूं का बैंड दिया.

यह भी पढ़ेंः Holi पर महंगाई का जबरदस्त झटका झेलने के लिए हो जाएं तैयार, जान लीजिए वजह

प्रियंका गांधी यूपी चुनाव के लिए लगातार रैली कर रही है और जन सभाओं को संबोदित कर रही है. प्रचार के दौरान उनके साथ अलग-अलग तरह की चीजें देखने को मिल रही है.

इससे पहले चुनाव के पहले चरण के दौरान ही समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी और प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला बुलंदशहर में आमने-सामने आ गया था. इस दौरान भी तीनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और फिर अपने प्रचार में व्यस्त हो गए थे.

यह भी पढ़ेंः संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में भारत भी हुआ शामिल, यूक्रेन मामले पर दी सभी देशों को ये सलाह

बता दें, यूपी में 7 चरणों में मतदान होने है और 10 मार्च को चुनाव रिजल्ट आनेवाले हैं. अब 23 मार्च को चौथे चरण का चुनाव होना है जिसमें 60 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. इससे पहले तीन चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं. अब तीन चरण और आगे बाकी है जिसके लिए राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से लगी हुई हैं.