महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना (Shivsena) के बड़े नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) कथित तौर पर 10 पार्टी विधायकों के साथ गुजरात के सूरत के एक होटल में चले गए हैं. सूत्रों का कहना है कि कथित तौर पर परेशान एकनाथ शिंदे अभी ‘पहुंच से बाहर’ हैं. खबर है कि एकनाथ शिंदे दोपहर में मीडिया को संबोधित कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: अग्निवीरों को गारंटी के साथ सरकारी नौकरी दी जाएगी: हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर

शिवसेना नेता संजय राउत ने इसकी पुष्टि करते हुए  कहा, “शिवसेना के कुछ विधायक और एकनाथ शिंदे फिलहाल पहुंच से बाहर हैं. एमवीए सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है लेकिन बीजेपी को यह याद रखना होगा कि महाराष्ट्र, राजस्थान या मध्य प्रदेश से बहुत अलग है.”

राउत ने आगे कहा, “मैंने सुना है कि हमारे विधायक गुजरात के सूरत में हैं और उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है. लेकिन वे निश्चित रूप से लौटेंगे क्योंकि ये सभी शिवसेना को समर्पित हैं. मुझे विश्वास है कि हमारे सभी विधायक लौट आएंगे और सब ठीक हो जाएगा.” उन्होंने कहा, “हम अपने उन विधायकों के संपर्क में हैं जो अभी सूरत में हैं. हम उद्धव ठाकरे जी और पवार साहब से स्थिति पर चर्चा कर रहे हैं. यह सोचकर काम करने वाले कि वे किंगमेकर हैं, असफल होंगे.” 

राउत ने कहा, “महा विकास अघाडी (MVA) सरकार के गठन के समय भी बीजेपी ने ऐसा ही प्रयास किया था, लेकिन वह प्रयोग सफल नहीं हुआ. तो अब फिर से वही प्रयास किया जा रहा है.”

यह भी पढ़ें: अग्निवीरों के लिए आनंद महिंद्रा ने क्या ऐलान किया है, आप भी जानें

शिवसेना के बीजेपी से अलग होने के बाद शिंदे को 2014 में महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाया गया था. उन्हें एमवीए सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में जगह मिली.

सूत्रों का कहना है कि शिंदे एमवीए सरकार के गठन के बाद से खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे हैं. उनके बेटे श्रीकांत शिंदे कल्याण लोकसभा सीट से सांसद हैं. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: पीएम मोदी को लेकर क्या बोले कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय, मचा बवाल

बता दें कि एक दिन पहले हुए विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग की खबरें सामने आई थीं. 10 सीटों पर हुए विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने 5, शिवसेना-NCP ने दो-दो और कांग्रेस ने एक सीट जीती है.