Tripura Byelection Results: त्रिपुरा में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. त्रिपुरा में बीजेपी को तीन विधानसभा सीटों पर जीत मिली है. वहीं, एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है. कांग्रेस को अगरतला विधानसभा सीट पर जीत मिली है. जहां सुदीप रॉय बर्मन ने 3163 वोट के अंतर से बीजेपी के अशोक सिन्हा को हराया है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं घनश्याम सिंह लोधी? रामपुर लोकसभा सीट पर जीता उपचुनाव

त्रिपुरा में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है. जिसमें अगरतला, टाउन बारदोवाली, सूरमा और जुबराजनगर सीट शामिल हैं. इनमें से केवल अगरतला सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की जबकि तीन सीटों पर बीजेपी ने परचम लहराया है.

यह भी पढ़ेंः रामपुर लोकसभा सीट से हराने वाले सपा प्रत्याशी आसिम रजा ने क्या कहा

अगरतला

इस सीट पर सुदीप रॉय बर्मन को जीत हासिल हुई है जो कांग्रेस प्रत्याशी है. उन्हें 17431 वोट मिले. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी अशोक सिन्हा को 14268 कुल वोट मिले.

जुबराजनगर

जुबराजनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवर मालीना देबनाथ को जीत हासिल हुई. उन्हें कुल 18769 वोट हासिल हुए. वहीं, इस सीट पर CPI(M) के उम्मीदवार शैलेंद्र चंद्र नाथ टक्कर में थे. उन्हें कुल 14197 वोट मिले हैं.

यह भी पढ़ेंः संगरूर में AAP को बड़ा झटका, SAD-A के सिमरनजीत सिंह मान की जीत

सुरमा

सुरमा विधानसभा सीट पर भी बीजेपी को जीत हासिल हुई है. इस सीट पर बीजपी के उम्मीदवार स्वप्न दास (पॉल) को कुल 16677 वोट मिले. वहीं, इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बाबुराम सतनामी टक्कर में रहे जिन्हें कुल 12094 मिले. जबकि CPI(M) के उम्मीदवार अंजान दास को 8419 वोट मिले.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में फिर AAP का जलवा, राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर दुर्गेश पाठक की जीत

टाउन बारदोवाली

टाउन बारदोवाली विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी माणिक शाह की जीत हुई है. उन्हें कुल 17181 वोट मिले. वहीं, उन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी आशीष कुमार शाह टक्कर दे रहे थे. उन्हें कुल 11077 वोट मिले हैं.