राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) का जलवा कायम है. आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 11 हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने 11555 वोट के अंतर से जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें: त्रिपुरा उपचुनाव: बारदोवाली से CM माणिक साहा ने हासिल की जीत, आशीष साहा को हराया

राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से विधायक रहे राघव चड्ढा ने राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. राघव चड्ढा के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. इससे पहले, वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति से अवॉर्ड ले रहा ये बच्चा आज है सुपरस्टार, आपने पहचाना क्या

विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी राजेंद्र नगर सीट के उपचुनाव में पूरा जोर लगाया था. बीजेपी ने राजेंद्र नगर से इस बार राजेश भाटिया पर दांव लगाया लेकिन पार्टी का सूखा खत्म नहीं हुआ. 2015, 2020 विधानसभा चुनाव के बाद अब उपचुनाव में भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर हैट्रिक लगा दी. कांग्रेस ने प्रेमलता को उम्मीदवार बनाया था.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर से पक्षी टकराया, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

23 जून को हुआ था मतदान

राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में 23 जून को मतदान हुआ था. गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा को जीत मिली थी. पिछले दिनों पंजाब चुनाव में जीत के बाद पार्टी ने उन्हें पंजाब से राज्यसभा भेज दिया. राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद राघव चड्ढा ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.