Subhash Chandra Bose Jayanti 2023 Bank Holiday in Hindi: प्रत्येक वर्ष 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती देशभर में मनाई जाती है. सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की देशभक्ति और उनके ऊर्जा से ओत-प्रोत विचारों ने युवाओं को दिशा दी. उनके इसी दम पर न केवल देश की आजादी की लड़ाई लड़ी गई, बल्कि अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिलाई गईं. इस बार 23 जनवरी 2023 को (Subhash Chandra Bose Jayanti 2023 Date) नेताजी की 126वीं जयंती मनाई जाएगी. सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर विभिन्न स्कूल, कॉलेज, संस्थानों में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के महानवीरों की जयंती (Subhash Chandra Bose Jayanti 2023 Bank Holiday) के दिन कई राज्यों में बैंक बंद रहते हैं.

यह भी पढ़ें: Basant Panchami 2023 Bank Holiday: बसंत पंचमी पर बैंक की छुट्टी है या नहीं?

अब कई लोगों के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि सुभाष चंद्र बोस जयंती पर क्या बैंक (Subhash Chandra Bose Jayanti 2023 Bank Holiday in Hindi) बंद रहेंगे या नहीं? आपके इस सवाल का जवाब इस खबर में मिल जाएगा.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को है. इस दिन केवल कोलकत्ता में बैंक बंद रहेंगे और बाकि सभी जगह पर बैंक खुले रहेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी के महीने में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे. इन दिनो में किसी भी खाता धारको का कोई भी कार्य बैंको में नहीं किया जाएगा. बल्कि बैंको के काम आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है. राष्‍ट्रीय अवकाश के अलावा राज्‍यों के ह‍िसाब से भी बैंक की कुछ छुट्ट‍ियां होती हैं. सिर्फ हर दूसरे शनिवार और सभी रविवार की छुट्टी कॉमन होती है. इसके अलावा गैजेटेड हॉलिडे पर भी सभी बैंक बंद रहते हैं.

यह भी पढ़ें: KVS Exam Date 2023: केंद्रीय विद्यालय भर्ती के लिए एग्जाम की डेट का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

जनवरी 2023 महीने बैंक छुट्टी की लिस्ट

1 जनवरी 2023- रविवार (पूरे देश में बैंक हॉलिडे)

2 जनवरी 2023- नए साल में मिजोरम में बैंक रहेगा बंद

8 जनवरी 2023- रविवार

11 जनवरी 2023- बुधवार (मिशनरी डे पर मिजोरम में बैंक रहेंगे बंद)

12 जनवरी 2023- गुरुवार (स्वामी विवेकानंद जयंती पर पश्चिम बंगाल में बैंक हॉलिडे)

14 जनवरी 2023- मकर संक्रांति (दूसरा शनिवार)

15 जनवरी 2023- पोंगल/माघ बिहू/रविवार (सभी राज्यों की छुट्टी)

यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका की सगाई में सलमान खान के गाने पर झूमा पूरा अंबानी परिवार, देखें VIDEO

22 जनवरी 2023- रविवार

23 जनवरी 2023- सोमवार- (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर कोलकत्ता में बैंक बंद रहेंगे)

25 जनवरी 2023- बुधवार – (हिमाचल प्रदेश का राज्य दिवस के कारण अवकाश रहेगा)

26 जनवरी 2023- गुरुवार- (गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे)

28 जनवरी 2023- चौथा शनिवार

29 जनवरी 2023- रविवार