Basant panchami 2023 Bank Holiday In Hindi: माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी का त्योहार बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस खास दिन पर बुद्धि, ज्ञानवाणी और विद्या की देवी माता सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. बसंत पंचमी (Basant panchami 2023) का दिन कला और ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है. इस दिन बच्चों की शिक्षा और कला से संबंधित काम करने से उस क्षेत्र में वृद्धि होती है. इस बार बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी 2023 (Basant Panchami 2023 Date) को है. अब कई लोगों के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि बसंत पंचमी पर क्या बैंक ( Basant Panchami 2023 Bank Holiday in Hindi) बंद रहेंगे या नहीं? आपके इस सवाल का जवाब इस खबर में मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: Anant Ambani and Radhika Merchant Engagement VIDEO: सलमान खान के गाने पर झूमा पूरा अंबानी परिवार, आप भी देखें

बसंत पंचमी पर क्या बैंक बंद रहेंगे? 

इस वर्ष 2023 में बसंत पंचमी 26 जनवरी को है. इसके अलावा इस दिन गणतंत्र दिवस भी है. तो इस कारण से बैंक रहेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी के महीने में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे. इन दिनो में किसी भी खाता धारको का कोई भी कार्य बैंको में नहीं किया जाएगा. बल्कि बैंको के काम आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते है. राष्‍ट्रीय अवकाश के अलावा राज्‍यों के ह‍िसाब से भी बैंक की कुछ छुट्ट‍ियां होती हैं. सिर्फ हर दूसरे शनिवार और सभी रविवार की छुट्टी कॉमन होती है. इसके अलावा गैजेटेड हॉलिडे पर भी सभी बैंक बंद रहते हैं.

यह भी पढ़ें: Brij Bhushan Sharan Singh Net Worth in Hindi: बृजभूषण शरण सिंह इतने करोड़ के है मालिक, सुनकर रह जाएंगे दंग!

जनवरी 2023 महीने बैंक छुट्टी की लिस्ट

1 जनवरी 2023- रविवार (पूरे देश में बैंक हॉलिडे)

2 जनवरी 2023- नए साल में मिजोरम में बैंक रहेगा बंद

8 जनवरी 2023- रविवार

11 जनवरी 2023- बुधवार (मिशनरी डे पर मिजोरम में बैंक रहेंगे बंद)

यह भी पढ़ें: सैलरी पर चलेगी कैंची अगर आपने नहीं किया है ये काम, 31 मार्च से पहले कर लें

12 जनवरी 2023- गुरुवार (स्वामी विवेकानंद जयंती पर पश्चिम बंगाल में बैंक हॉलिडे)

14 जनवरी 2023- मकर संक्रांति (दूसरा शनिवार)

15 जनवरी 2023- पोंगल/माघ बिहू/रविवार (सभी राज्यों की छुट्टी)

22 जनवरी 2023- रविवार

यह भी पढ़ें: Winter Vacation in Uttar Pradesh 2023: यूपी के इन जिलों के बच्चों की हो गई मौज! अब इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

23 जनवरी 2023- सोमवार- (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर असम में बैंक बंद रहेंगे)

25 जनवरी 2023- बुधवार – (हिमाचल प्रदेश का राज्य दिवस के कारण अवकाश रहेगा)

26 जनवरी 2023- गुरुवार- (गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे)

28 जनवरी 2023- चौथा शनिवार

29 जनवरी 2023- रविवार

31 जनवरी 2023- मंगलवार- (मी-दम-मी-फी के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे)