राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और दूसरी जांच एजेंसियों ने मंगलवार 27 सितंबर को एक बार फिर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के देश भर में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान PFI से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. 

जांच एजेंसियां PFI के खिलाफ मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में अभियान चला रही हैं. पहले राउंड की छापेमारी से मिले सबूतों और गिरफ्तार किए गए PFI नेताओं और कार्यकर्ताओं से पूछताछ के आधार पर जांच एजेंसियों ने दूसरे दौर की कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया या पीएफआई क्या है?

PFI पर आतंकी फंडिंग, मुस्लिम युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने और आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए उन्हें कट्टरपंथी बनाने का आरोप लगाया गया है. कार्रवाई कथित तौर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी से मिली खुफिया जानकारी पर आधारित है. 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल रोहिणी, निजामुद्दीन, जामिया, शाहीन बाग और मध्य दिल्ली समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. दिल्ली में अब तक 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं ओएमए सलाम? PFI के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में सब जानिए

असम में भी करीब 25 गिरफ्तारियां की गई हैं. असम पुलिस ने बताया कि PFI के 25 कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ़्तार किया गया है. इनमें से कामरूप ग्रामीण से 5, गोलपाड़ा से 10, करीमगंज से 1, उदलगुड़ी से 1, दरंग से 1, धुबरी से 3, बारपेटा से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

यह भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी का नाम क्या रखा है? जानें

कर्नाटक में स्थानीय पुलिस ने सुबह तड़के छापेमारी कर 40 से अधिक पीएफआई सदस्यों को हिरासत में ले लिया. बागलकोट, बीदर, चामराजनगर, चित्रदुर्ग, रामनगर, मंगलुरु, कोप्पल, बेल्लारी, कोलार, बेंगलुरु, मैसूर और विजयपुरा जिलों सहित राज्य भर में पीएफआई नेताओं के घरों पर छापे मारे गए. पीएफआई और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई), पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की राजनीतिक शाखा के 75 से अधिक कार्यकर्ताओं को भी कर्नाटक में हिंसक विरोध प्रदर्शन की आशंका में एहतियातन हिरासत में ले लिया गया. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan Assembly Party wise Seats: राजस्थान विधानसभा में किस पार्टी के पास है कितनी सीटें?

यूपी पुलिस स्पेशल टास्क फॉर्म (एसटीएफ) ने भी 26 सितंबर को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कहा कि एसटीएफ ने अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (यूएपीए) के तहत लखनऊ के विभूतिखंड बस स्टैंड से शहर छोड़ने की कोशिश कर रहे अब्दुल मजीद के रूप में पहचाने जाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.