Delhi School Reopen; दिल्ली में प्राथमिक स्कूल बुधवार 9 नवंबर को फिर से खुलेंगे. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया. गोपाल राय ने समाचार एजेंसी ANI के हवाले से कहा, “9 तारीख से प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे और उसके ऊपर की कक्षाओं में ओपन एक्टिविटी पर लगे प्रतिबंध को भी हटाया जा रहा है.”

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने EWS कोटे के तहत आरक्षण पर लगाई मुहर, मोदी सरकार की बड़ी जीत

दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर जो रोक लगी थी उसे भी हटा दिया गया है. गोपाल राय ने कहा, “पिछले 2 दिनों से दिल्ली के अंदर प्रदूषण में तेजी के साथ सुधार देखा जा रहा है. दिल्ली में लगे फेज 4 के प्रतिबंधो को हटाया जा रहा है. ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक हटा दी गई है.”

गोपाल राय बोले, “वर्क फ्रॉम होम के निर्देशों में संशोधन करते हुए आज से कार्यालयों में पूरी क्षमता से काम किया जा रहा है. हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक हटाई गई है.”

यह भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर ने LG को लिखी चिट्ठी, सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ की प्रोटेक्शन मनी देने का दावा किया

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने इससे पहले शुक्रवार को प्राथमिक स्कूलों को बंद करने और अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की घोषणा की थी क्योंकि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था. अरविंद केजरीवाल ने कहा था, “हम प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी कदम उठा रहे हैं. इसके बदले में हम कल से दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद कर रहे हैं. साथ ही कक्षा 5 से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियों को भी बंद कर रहे हैं.”

यह भी पढ़ें: EWS आरक्षण के लिए कौन पात्र है? जानें कैसे बनेगा इसका सर्टिफिकेट

दिल्ली के कई स्कूलों ने प्राथमिक कक्षाओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया था. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने हाल ही में दिल्ली सरकार से शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार होने तक स्कूलों को बंद करने को कहा था.