मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उन्हें आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन ने 10 करोड़ रुपये ‘प्रोटेक्शन मनी’ देने के लिए मजबूर किया था. बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धन शोधन अधिनियम के तहत भ्रष्टाचार के कई मामलों का सामना कर रहा है और दिल्ली की जेल में बंद है. 

एलजी सक्सेना को लिखे अपने पत्र में ठग ने कहा है कि वह 2015 से AAP नेता को जानता है. 

यह भी पढ़ें: November में हो गए हैं 5 बड़े बदलाव, जाने लें आपके घर के बजट पर डालेगा असर

चंद्रशेखर ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने लिखा है कि जबरन वसूली के लिए उनपर मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली के जेल महानिदेशक संदीप गोयल दबाव बना रहे हैं. चंद्रशेखर ने वीके सक्सेना से अनुरोध किया है कि वो इस शिकायत पर जांच के आदेश दें. 

यह भी पढ़ें: LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें कहां कितने हो गए हैं दाम

सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में लिखा, “मैं सत्येंद्र जैन के खिलाफ अपने आरोपों का सबूत देने के लिए तैयार हूं. मैं अदालत और जज के सामने अपने 164 बयान दर्ज कराने के लिए भी तैयार हूं. सच्चाई को बाहर लाना जरूरी है, क्योंकि मैं इसे अब अपने अंदर नहीं रख पा रहा हूं. मुझे परेशान किया जा रहा है, उन्हें और उनकी तथाकथित ईमानदार सरकार को बेनकाब किया जाना चाहिए और दिखाया जाना चाहिए कि वे जेल में उच्च स्तर के भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.” सुकेश ने कहा कि वो पीसी एक्ट और कुछ आर्थिक अपराधों के मामले में 2017 से दिल्ली जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़ें: सलमान खान को मिली Y प्लस सिक्योरिटी, मिल चुकी है जान से मारने की धमकी

पत्र में दावा किया गया है कि सत्येंद्र जैन साल 2017 और 2019 में उनसे मिलने जेल में आए थे. जेल में सुरक्षित तरीके से रहने और सुविधाओं को हासिल करने के लिए उन्हें दो करोड़ रुपये हर महीने देने के लिए कहा गया था.

पत्र को लेकर सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने पुष्टि की है. सुकेश ने दावा किया है कि वे जैन को 2015 से जानते हैं और उन्हें जबरदस्ती 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी और 12.50 करोड़ रुपये DG जेल को देने के लिए मजबूर किया गया था.

यह भी पढ़ें: आपका Twitter अकाउंट हैं Blue Tick वेरिफाइड या कराना चाहते हैं वेरिफिकेशन, तो नया अपडेट जान लें

अरविंद केजरीवाल ने इसपर क्या कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसपर कहा, “मोरबी में ब्रिज गिरने की घटना कल से एक दिन पहले हुई. सभी टीवी चैनलों ने इस मुद्दे को उठाया लेकिन आज यह गायब हो गया और सुकेश चंद्रशेखर के आरोप सामने आ गए. क्या यह मोरबी से ध्यान हटाने के लिए रची गई पूरी तरह से एक काल्पनिक कहानी नहीं लगती?”

यह भी पढ़ें: गुजरात: केवडिया में भावुक हुए PM मोदी, बोले- मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है

बीजेपी ने इसपर क्या कहा

सुकेश चंद्रशेखर के पत्र के बाद आप पार्टी बीजेपी के निशाने पर है. बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, “जेल के अंदर जो ठग है सुकेश चंद्रशेखर, उसी को सत्येंद्र जैन ने ठगने का काम कर दिया है.”

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के जेल मंत्री पिछले छह महीने से जेल से ही अपना धंधा चला रहे हैं.