महाराष्ट्र में सियासी उठा पटक के बीच सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे को जोरदार झटका दिया. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री समेत विधान परिषद सदस्ता से इस्तीफे का ऐलान कर दिया. उद्धव ठाकरे के इस फैसले के बाद बीजेपी में खुशी की लहर उठी और खूब मिठाइयां बटी. वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ये शिवसेना की शानदार जीत है.

यह भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे की 10 बड़ी बातें जो उन्होंने इस्तीफे के ऐलान के साथ कहा

संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, ये अग्नि परीक्षा का समय है. संजय राउत ने कहा- हमने एक बेहद शालीनता वाला और संवेदनशील मुख्यमंत्री खो दिया. इतिहास बताता है कि धोखे का अंत अच्छा नहीं होता. ये ठाकरे की जीत है. जनता की जीत है. यह शिवसेना की शानदार जीत की शुरुआत है.

वहीं, प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा, उद्धव ठाकरे आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद. आपने एक नए गठबंधन का नेतृत्व करने का कठिन काम संभाला, राज्य को महामारी से उबरने में मदद की, यह सुनिश्चित किया कि सांप्रदायिक नफरत की आग हमारे राज्य में न जले, राज्य और उसके लोगों के हितों को बिना किसी पूर्वाग्रह के सबसे ऊपर रखा.

यह भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे को 30 जून को करना होगा फ्लोर टेस्ट का सामना, SC ने सुनाया फैसला

गौरतलब है कि, उद्धव ठाकरे ने अपने इस्तीफे के ऐलान के समय उन्होंने अपने मन की भड़ास निकाली. उन्होंने बागी गुटों पर खूब निशाना साधा और कहा, जिसको मैंने बड़ा किया वो मेरा पाप है और मैं उस पाप को आज भोग रहा हूं. बाला साहब के लड़के ने जिसे बड़ा बनाया उसे कुछ लोगों ने नीचे कर दिया. बागियों ने मुझे ही नहीं बाला साहेब ठाकरे को धोखा दिया है.

यह भी पढ़ेंः सियासी संकट के बीच उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, बदले जाएंगे इन जगहों के नाम

उन्होंने कहा, मैं आया भी अनपेक्षित रूप से था और जा भी अनपेक्षित रूप से रहा हूं. मतलब हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं मैं यहीं रहूंगा और शिवसेना भवन में फिर जा कर बैठूंगा, अपने सभी लोगों को एकत्र करूंगा. मैं हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं, मैं यहां रहूंगा, और मैं एक बार फिर शिवसेना भवन में बैठूंगा.