Sidhu Moosewala Murder Case Update :मशहूर पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से संबंधित एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही हैं. सूत्रों की मानें, तो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder) का मास्टरमाइंड (MastermindI) सचिन विश्नोई (Sachin Bishnoi) अज़रबैजान में हिरासत में ले लिया गया है.

आपको बता दें कि सचिन विश्नोई ने ही सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder) की जिम्मेदारी ली थी. सचिन विश्नोई का फर्जी पासपोर्ट (Fake Passport) दिल्ली के संगम विहार इलाके (Delhi Sangam Vihar) के एक पते पर तैयार किया गया था.

यह भी पढ़ें: बॉर्डर पर Sidhu Moosewala का गाना सुनते हुए भारत-पाक सैनिकों का Video Viral

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फर्जी पासपोर्ट में मौजूद जानकारी की बात करें, तो इसमें सचिन विश्नोई का नकली नाम तिलक राज टुटेजा दर्ज किया गया है, पिता का नाम भीम सिंह, हाउस नंबर 330, ब्लॉक एफ 3 संगम विहार नई दिल्ली 110062 लिखा गया है. जानकारी के मुताबिक सचिन विश्नोई हत्याकांड से करीब 1 महीने पहले ही 21 अप्रैल के बाद इस फ़र्ज़ी पासपोर्ट की मदद से दुबई चला गया था और फिर वहां से अजरबैजान चला गया था. फिलहाल उसे अजरबैजान से ही हिरासत में ले लिया गया है.

यह भी पढ़ें: The Last Ride Lyrics Hindi: सिद्धू मूसेवाला के ‘द लास्ट राइड’ गाने के पूरे लिरिक्स

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की कुछ समय पहले बड़ी ही निर्दयता के साथ बीच सड़क पर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था, जब वह अपने संबंधित से मिलने के लिए उनके गांव जा रहे थे. इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए शूटर्स नें उन्हें बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया था. उसके बाद से लगातार पुलिस के द्वारा कई शूटर्स की गिरफ्तारी भी की गई थी और तो और इस पूरे मामले में सचिन विश्नोई का नाम निकलकर सामने आ रहा था. जिसके चलते आज फाइनली अज़रबैजान से उसकी गिरफ्तारी की सूचना प्राप्त हो रही है.