पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने पंजाब में मानसा जिले के जवाहर के गांव में मूसेवाला पर फायरिंग की थी. मूसेवाला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां मृत घोषित कर दिया गया था.

सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड से ठीक पहले क्या हुआ था, इसको लेकर बड़ी बात सामने आई है. सिद्धू पर गोलियां बरसने से ठीक पहले कार में ‘उठेगा जवानी विच जनाजा मिठिए’ गाना ही बज रहा था. यह बात सिद्धू के साथ हत्याकांड के वक्त कार में मौजूद दोस्त गुरविंदर सिंह ने बताई है.

यह भी पढ़ें: बेटे की मौत से टूटे Sidhu Moose Wala के पिता, तस्वीरें देख आंखें हो जाएंगी नम

सिद्धू की कार पर हुए हमले में गुरविंदर सिंह भी जख्मी हुए हैं और फिलहाल लुधियाना के DMC अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. गुरविंदर सिंह  सिद्धू हत्याकांड के अहम चश्मदीद गवाह हैं क्योंकि वह और सिद्धू का एक और दोस्त ही उस वक्त कार में मौजूद थे.

सिद्धू ने कहा- थार से चलते हैं, मनपसंद गाना बजवाया

गुरविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने सिद्धू से कहा था कि बुलेटप्रूफ कार में चलते हैं, लेकिन सिद्धू ने कहा कि नहीं थार से जाएंगे. चश्मदीद गुरविंदर सिंह ने यह भी बताया कि गोलियां चलने से ठीक पहले थार में ‘उठेगा जवानी विच जनाजा मिठिए’ गाना सिद्धू की फरमाइश पर ही बज रहा था.

यह भी पढ़ें: सिंगर सिद्धू मूसेवाला के शव के पोस्टमॉर्टम में क्या-क्या खुलासे हुए

बता दें कि ‘उठेगा जवानी विच जनाजा मिठिए’ गाना सिद्धू मूसेवाला ने ही गाया है. The Last Ride नाम से इसे दो हफ्ते पहले ही रिलीज किया गया था.

बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर रविवार शाम को मनसा जिले में हमला हुआ था. उस वक्त वह अपने दो दोस्तों संग महिंद्रा थार गाड़ी में कहीं जा रहे थे. हमले के बाद कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे. आजतक के मुताबिक, इससे पता चला कि हमला दो गाड़ियों (कोरोला और बुलेरो) में आए 8-10 बदमाशों ने किया था. 

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: राज्यपाल से मिले सुखबीर सिंह बादल, ये मांग की

सिद्धू मूसेवाला की कार पर 30 से ज्यादा राउंड फायर हुए थे, जिसमें से 24 गोलियां तो मूसेवाला के शरीर के आर-पार निकल गईं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी सिर की हड्डी में भी बुलेट मिली है. बाद में पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में कुल तीन हथियारों का इस्तेमाल हुआ था. इसमें एक हथियार AN-94 रशियन असॉल्ट राइफल भी था.

यह भी पढ़ें: कौन थीं Sidhu Moose Wala की गर्लफ्रेंड?