पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई की शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला के शव के पोस्टमॉर्टम (Sidhu Moose Wala post-mortem) में उनके शरीर पर 25 गोलियों के निशान पाए गए हैं. बता दें कि इससे एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और उनके बड़े भाई गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने ली.

यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala की मौत के बाद आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल, कहा- मुझे गलत मत समझो

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ ने मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि गोलियां लगने से सिद्धू मूसेवाला की दाईं कोहनी टूट गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक पंजाबी सिंगर को सबसे अधिक गोलियां सीने और पेट में लगी हैं जबकि दो गोलियां दाएं पैर में लगी थीं.

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर उन लोगों की संख्या पर विस्तार में रिपोर्ट मांगी है जिनकी सुरक्षा कम की गई या वापस ली गई है. साथ ही इस निर्णय के पीछे का कारण भी पूछा है. गायक मूसेवाला भी उन 424 लोगों में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा पंजाब पुलिस ने शनिवार को वापस ले ली या कम कर दी थी. 

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, जांच के लिए SIT टीम का गठन

आलोचनाओं का सामना कर रहे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए हाई कोर्ट के एक मौजूदा जज की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला को किसने मारा?

विपक्षी दल कांग्रेस की मांग है कि इस घटना की जांच सीबीआई या एनआईए से कराओ जाए. सिद्धू मूसेवाला बीते साल दिसंबर में कांग्रेस में शामिल हुए थे और उन्होंने मानसा से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. चुनाव में वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंगला से हार गए थे.

यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala की Net Worth से लेकर उम्र, हाइट, गाने तक सब जानें

दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ शुरू कर दी है. मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला कनाडा का गैंगस्टर गोल्डी बरार बिश्नोई का करीबी सहयोगी है. प्रमुख संदिग्ध जो कथित तौर पर बिश्नोई गैंग का मेंबर है, उसे सोमवार को उत्तराखंड के देहरादून से उत्तराखंड पुलिस और पंजाब पुलिस ने पकड़ा था. मुख्य संदिग्ध के साथ पांच अन्य को भी हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के लिए पंजाब ले जाया गया है. 

यह भी पढ़ें: कौन थीं Sidhu Moose Wala की गर्लफ्रेंड?