पंजाबी गायक सिद्धू सिंह मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने पंजाब (Punjab) में मानसा जिले के जवाहरके गांव में मूसेवाला पर फायरिंग की थी. मूसेवाला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां मृत घोषित कर दिया गया. पंजाब सरकार ने एक दिन पहले ही सिद्धू मूसावाला समेत 434 VIP की सुरक्षा वापस ली थी.

यह भी पढ़ें: कौन थीं Sidhu Moose Wala की गर्लफ्रेंड?

उनकी हत्या पर पुलिस जांच कर रही है. मूसेवाला हत्याकांड को लेकर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान मामले की एनआईए और सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. सुखबीर सिंह बादल ने राज्यपाल से पूछा कि आखिर सुरक्षा कटौती सार्वजनिक क्यों किया गया?

यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala की मौत के बाद आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल, कहा- मुझे गलत मत समझो

ANI से मिली जानकारी के अनुसार, सुखबीर सिंह बादल ने कहा, “हमें पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के लिए एके-94 राइफल का इस्तेमाल किया गया था. हम मांग करते हैं कि पंजाब सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए. भगवंत मान मुख्यमंत्री पद के लायक नहीं हैं.

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर पंजाब राज्यपाल के साथ बैठक के बाद सुखबीर सिंह बादल ने कहा, “अगर पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा वापस लेने का गलत फैसला नहीं लिया होता, तो वह बच जाते. अकाली दल ने इस मामले में केंद्रीय स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की है. “

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, जांच के लिए SIT टीम का गठन

वहीं, पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने कहा, “मैं सिद्धू मूसेवाला की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. मैंने उसे कभी गैंगस्टर नहीं कहा. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली है. दोषियों को जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा और न्याय दिलाया जाएगा.”

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की मौत पर शोक में डूब सेलेब्स, कहा जवान बेटा दुनिया छोड़ जाए, इससे बड़ा दुख कोई नहीं

पंजाबी स‍िंगर मूसेवाला की हत्‍या में चौंकाने वाली बात सामने आई है. नवभारत टाइम्स के मुताबिक, गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. पुलिस का दावा है कि आठ हमलावरों ने मूसेवाला पर हमला किया था. घटनास्थल से तीन एके-94 राइफल की गोलियां मिली हैं. पंजाब में एके-94 का प्रयोग रेयर ही है.

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की हत्या से सदमे में मीका सिंह, मामले को बताया शर्मनाक